पटना: पटना के बाढ़ में एक 20 वर्षीय बाइकसवार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर के बाद बाइकसवार कई मीटर तक वाहन के साथ घसीटता रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
वाहन के साथ घसीटता रहा शव
दुर्घटना बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र के मसत्थु मोड़ के पास की है. गंगा दशहरा के मौके पर 20 वर्षीय मनीष केवट गंगा स्नान कर बाईक से अपने गांव बकमा लौट रहा था. इसी दौरान बाइक की मैजिक वाहन से सीधी टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. वाहन के साथ शव कई मीटर तक घसीटता रहा. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं, वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.