ETV Bharat / state

नवनिर्मित पुल के गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत, अगले माह होनी थी शादी - बाइक सवार युवक की मौत

पटना से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की नवनिर्मित पुल के गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिया. ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया.

Road jam
सड़क जाम
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 11:07 PM IST

पटना: राजधानी से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के मझनपुरा बाजार के पास नव निर्मित पुल के गड्ढे में बाइक गिरने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बिक्रम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौप दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार में फल-फूल रहा बालू का काला खेल, सरकार नहीं लगा पा रही रोक

आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंघाड़ा गांव में शव को दुल्हिन बाजार रामपुर पथ पर रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद दुल्हिन बाजार पुलिस सड़क जाम स्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया.

जानकारी के अनुसार मृतक दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव निवासी लालबहादुर रजक का एकलौता बेटा जितेंद्र कुमार रजक था. वह अपनी बाइक से पटना से घर लौट रहा था. गांव पहुंचने से पहले ही बिक्रम थाना क्षेत्र के मझनपुरा बाजार के पास नवनिर्मित सड़क पुल के गड्ढे में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

मृतक के चाचा चंद्रदेव रजक ने बताया कि घर का एकलौता चिराग था जो बुझ गया. अप्रैल में उसकी शादी होने वाली थी. लड़की वालों ने बाइक दिया था.

पटना: राजधानी से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के मझनपुरा बाजार के पास नव निर्मित पुल के गड्ढे में बाइक गिरने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बिक्रम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौप दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार में फल-फूल रहा बालू का काला खेल, सरकार नहीं लगा पा रही रोक

आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंघाड़ा गांव में शव को दुल्हिन बाजार रामपुर पथ पर रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद दुल्हिन बाजार पुलिस सड़क जाम स्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया.

जानकारी के अनुसार मृतक दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव निवासी लालबहादुर रजक का एकलौता बेटा जितेंद्र कुमार रजक था. वह अपनी बाइक से पटना से घर लौट रहा था. गांव पहुंचने से पहले ही बिक्रम थाना क्षेत्र के मझनपुरा बाजार के पास नवनिर्मित सड़क पुल के गड्ढे में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

मृतक के चाचा चंद्रदेव रजक ने बताया कि घर का एकलौता चिराग था जो बुझ गया. अप्रैल में उसकी शादी होने वाली थी. लड़की वालों ने बाइक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.