पटना: भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद पूरे देश भर में कांग्रेसियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसकी सफलता को लेकर जगह-जगह पर कांग्रेस समर्थकों द्वारा विजय (Congress supporters take out victory march in Patna) जुलूस निकाला जा रहा है. गांव से लेकर शहर तक सभी कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर विजय मना रहे हैं. मंगलवार को मसौढ़ी, धनरूआ पुनपुन समेत कई प्रखंडों में कांग्रेसियों ने बाइक जुलूस निकालकर विजय उत्सव मनाया.
ये भी पढ़ें : Union Budget 2023: मंत्री आलोक मेहता को बजट से काफी उम्मीदें, कहा- बिहार और जनता के सापेक्ष बहुत प्रोग्रेसिंग होगा BUDGET
चौक-चौराहे पर तिरंगा फहराया: कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर जगह-जगह पर चौक-चौराहे पर तिरंगा फहराते हुए इसका विजय मना रहे हैं. रैली में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी 7 सितंबर 2022 से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई राज्यों को घूमते हुए कश्मीर में समापन हो गया है.
145 दिन के बाद यात्रा समाप्त हुई: बता दें कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों होते हुए जम्मू कश्मीर पहुंचकर 145 दिन के बाद राहुल गांधी की यात्रा समाप्त हो गई है इस तरह से कुल मिलाकर भारत यात्रा की सफलता के बाद पूरे देश भर में कांग्रेसियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
कांग्रेसियों के लिए यात्रा काफी अहम है: बताया जाता है कि राहुल गांधी के इस बार जोड़ो यात्रा के दौरान कमजोर लोग जो भयभीत माहौल में रह रहे थे अब उनके दिलों से या भय दूर हो गई है. कांग्रेसियों की यात्रा काफी अहम है. भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में लोगों ने बताया कि पूरे देश भर में धार्मिक उन्माद और भय के माहौल में जी रहे वैसे लोगों के लिए इसके अलावा इस मूल्यवृद्धि बेरोजगारी राजनीतिक केंद्रीकरण और विशेष रूप से राजनीति और नफरत के खिलाफ लड़ने के लिए बताया गया है.