पटना: राजधानी पटना में बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर रूपशपुर थाना क्षेत्र के नहर रोड में रैपिडो राइडर से लूट की वारदात (Loot from Rapido rider) को अंजाम दिया है. हथियार के दम पर बदमाशों ने राइडर से बाइक, तीन हजार नगद रुपये, मोबाइल, आधार और पैन कार्ड लूट कर फरार हो गए. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के पिलर संख्या 242 के पास हुई जहां बदमाशों ने गौतम कुमार की आंख में पाउडर छिड़क कर सारा सामन छीन लिया.
पढ़ें-पटना में अपराधियों ने दवा दुकान में की लूटपाट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज: गौतम ने स्थानीय थाना में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. गौतम को सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौतम ने बताया कि रैपिडो ट्रैवल एजेंसी से फोन कर राकेश कुमार नामक युवक ने रूपसपुर नहर रोड पिलर संख्या 242 से पाटिलपुत्र स्टेशन जाने के लिए बाइक बुक कराई थी. बाइक लेकर पिलर संख्या 242 के पास पहुंचा तो दो युवकों ने मेरे आंख में पाउडर छिड़क दिया और पिस्तौल भिड़ा कर मेरे पॉकेट से मोबाइल, पर्स में रखा आधार, पैन कार्ड, तीन हजार रुपये और बाइक छीनकर फरार हो गए.
"रैपिडो ट्रैवल एजेंसी से फोन कर राकेश कुमार नामक युवक ने रूपसपुर नहर रोड पिलर संख्या 242 से पाटिलपुत्र स्टेशन जाने के लिए बाइक बुक कराई थी. बाइक लेकर पिलर संख्या 242 के पास पहुंचा तो दो युवकों ने मेरे आंख में पाउडर छिड़क दिया और पिस्तौल भिड़ा कर मेरे पॉकेट से मोबाइल, पर्स में रखा आधार, पैन कार्ड, तीन हजार रुपये और बाइक छीनकर फरार हो गए."- गौतम कुमार, पीड़ित
रैपिडो राइडर के आंख में डाला पाउडर: बदमाशों ने लूट के लिए रैपिडो राइडर के आंख में पाउडर डाल दिया. जिसके बाद वो वहीं गिर पड़ा. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्ती 112 को कॉल कर बुलाया. रूपशपुर थानाध्यक्ष रामानुज रामने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इलाके के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की जल्द से जल्द शिनाख्त की जा सके.
पढ़ें-ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की साजिश, पटना पुलिस का खुलासा.. 3 लुटेरे गिरफ्तार