ETV Bharat / state

पटना: सेना के हवाले किया गया बिहटा ESIC कोविड हॉस्पिटल, सेना की 80 सदस्यीय टीम पहुंची - corona treatment

कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में बिहार में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही प्रदेश में संक्रमण और अस्पतालों में बेड की कमी से लगातार मौतें भी हो रही हैं. देर से ही सही राज्य सरकार ने राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित ESIC हॉस्पिटल को सेना के हवाले कर दिया है.

सेना की टीम पहुंची बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल
सेना की टीम पहुंची बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:59 AM IST

पटना: बिहटा के सिकंदपुर स्थित ESIC कोविड अस्पताल को सेना के हवाले कर दिया गया है. इसके लिए सेना की 80 सदस्यीय टीम बिहटा के ESIC कोविड हॉस्पिटल पहुंच गई है. इस टीम में 15 विशेषज्ञ डॉक्टर समेत पारा मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले दो दिनों में यहां 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा. 1 सप्ताह बाद इसे बढ़ाकर 300 बेड तक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खबर अच्छी है: बिहार में 24 घंटे में जितने मिले कोरोना संक्रमित, उससे ज्यादा हुए स्वस्थ

स्थानीय लोगों में खुशी
अस्पताल में चिकित्सीय कर्मचारियों की मदद के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, प्रशिक्षित फील्ड नर्सिंग सहायक की भी तैनाती की जाएगी. वहीं, ईएसआईसी अस्पताल को सेना के हवाले किए जाने के बाद स्थानीय लोग खुश हैं. उनका कहना है कि देर से ही सही, राज्य सरकार ने सेना को अस्पताल का जिम्मा सौंपा दिया.

बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल
बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल

इससे पहले भी हो रहा था इलाज
आपको बता दें कि इससे पूर्व राज्य सरकार की तरफ से ESIC हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा था. मरीज और उनके परिजन यहां सुविधाओं के अभाव के चलते काफी नाराज थे.

'आर्मी के कुछ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ESIC हॉस्पिटल बिहटा पहुंच गए हैं. उनके रहने की व्यवस्था की जा रही है. सम्भवतः कल से सेना के द्वारा 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा. इससे यहां इलाज कराने आये लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आर्मी के अधिकारियों के साथ लगातार सरकार की बैठक हो रही है.' -संजय कुमार, नोडल पदाधिकारी, बिहटा ESIC हॉस्पिटल

देखें पूरी रिपोर्ट

2020 में 500 बेड का हुआ था संचालन
गौरतलब है कि 2020 कोरोना महामारी को देखते हुए ईएसआईसी अस्पताल को रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ विभाग की तरफ से संचालित किया गया था. जिसमें पूरे 500 बेड पर इलाज शुरू हुआ था. अस्पताल में सेना के द्वारा ही ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया था. अब एक बार फिर से सेना को अस्पताल का जिम्मा दिया गया है. फिर से ऑक्सीजन प्लांट को संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता 8 से 10 गुना बढ़ाई गई : अश्विनी चौबे

यह भी पढ़ें- #ResignMangalPandey ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: गिरफ्तार शराब तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप

पटना: बिहटा के सिकंदपुर स्थित ESIC कोविड अस्पताल को सेना के हवाले कर दिया गया है. इसके लिए सेना की 80 सदस्यीय टीम बिहटा के ESIC कोविड हॉस्पिटल पहुंच गई है. इस टीम में 15 विशेषज्ञ डॉक्टर समेत पारा मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले दो दिनों में यहां 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा. 1 सप्ताह बाद इसे बढ़ाकर 300 बेड तक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खबर अच्छी है: बिहार में 24 घंटे में जितने मिले कोरोना संक्रमित, उससे ज्यादा हुए स्वस्थ

स्थानीय लोगों में खुशी
अस्पताल में चिकित्सीय कर्मचारियों की मदद के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, प्रशिक्षित फील्ड नर्सिंग सहायक की भी तैनाती की जाएगी. वहीं, ईएसआईसी अस्पताल को सेना के हवाले किए जाने के बाद स्थानीय लोग खुश हैं. उनका कहना है कि देर से ही सही, राज्य सरकार ने सेना को अस्पताल का जिम्मा सौंपा दिया.

बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल
बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल

इससे पहले भी हो रहा था इलाज
आपको बता दें कि इससे पूर्व राज्य सरकार की तरफ से ESIC हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा था. मरीज और उनके परिजन यहां सुविधाओं के अभाव के चलते काफी नाराज थे.

'आर्मी के कुछ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ESIC हॉस्पिटल बिहटा पहुंच गए हैं. उनके रहने की व्यवस्था की जा रही है. सम्भवतः कल से सेना के द्वारा 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा. इससे यहां इलाज कराने आये लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आर्मी के अधिकारियों के साथ लगातार सरकार की बैठक हो रही है.' -संजय कुमार, नोडल पदाधिकारी, बिहटा ESIC हॉस्पिटल

देखें पूरी रिपोर्ट

2020 में 500 बेड का हुआ था संचालन
गौरतलब है कि 2020 कोरोना महामारी को देखते हुए ईएसआईसी अस्पताल को रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ विभाग की तरफ से संचालित किया गया था. जिसमें पूरे 500 बेड पर इलाज शुरू हुआ था. अस्पताल में सेना के द्वारा ही ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया था. अब एक बार फिर से सेना को अस्पताल का जिम्मा दिया गया है. फिर से ऑक्सीजन प्लांट को संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता 8 से 10 गुना बढ़ाई गई : अश्विनी चौबे

यह भी पढ़ें- #ResignMangalPandey ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: गिरफ्तार शराब तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.