पटना: कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लेकर बिहार सरकार और राजस्थान सरकार बीच सहमती बनी है. इसके बाद अब जल्द ही कोटा में फंसे बिहारी छात्र वापस आ सकेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार छात्रों को वापस लाने के लिए कोटा से ये ट्रेन 3 से 6 मई के बीच चलेंगी.
गृह मंत्रालय ने दी है स्पेशल ट्रेन चलाने की इजाजत
बता दें कि कोटा में बिहार के लगभग 8 हजार छात्र रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बिहार के अलावे अन्य राज्यों ने अपने छात्रों को वापस बुलाना शुरू कर दिया था. लेकिन बिहार सरकार की ओर से पहल नहीं होता देख छात्रों ने सड़कों पर बैठ कर अनशन भी किया था. छात्रों के प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अपील की थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेन चलाने की इजाजात दी थी.
केंद्र सरकार से सीएम नीतीश ने की थी अपील
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में फंसे बिहारी कामगारों को लेकर जयपुर से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन देर रात जयपुर से आयी. यह ट्रेन शनिवार को दोपहर बाद दानापुर पहुंचेगी. बता दें कि बिहार के मजदूरों और छात्रों के लिए सीएम ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने के आग्रह किया था. इसके बाद यह ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन के बाद एक ऐसी ही स्पेशल ट्रेन कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर वापस आएगी. सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है.