नई दिल्ली/पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी दिल्ली में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन है और बिहार की जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव साउथ दिल्ली के मालवीय नगर पहुंचे.
पप्पू यादव यादव पहुंचे साउथ दिल्ली
मालवीय नगर में बिहारी मजदूरों ने पप्पू यादव का ताली बजाकर स्वागत किया. मजदूरों ने कहा कि हमारा नेता पप्पू यादव जैसा होना चाहिए. पप्पू यादव हम लोगों के सुख दुःख में साथ खड़े हैं. वहीं, पप्पू यादव ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही पप्पू यादव ने जरूरतमंद मजदूरों को राशन दिया और उन्हें दिलासा दिलाया कि आप लोग चिंता ना कीजिए आप लोगों को हम बिहार आपके घर जरूर भेजेंगे. बता दें कि इसके पहले ही पप्पू यादव करोल बाग में दिखाई दिए थे, जहां पर पप्पू यादव ने जरूरतमंदों में राशन बांटा था.
'आप चिन्ता न करें'
दरअसल पप्पू यादव दिल्ली में जहां-जहां जा रहे हैं, वहां लोगों से लगातार यही कह रहे हैं कि आप लोग चिंता ना करें. सरकार से बात करके आप लोगों को घर जरूर भिजवाया जाएगा. आने वाले चुनाव में पप्पू यादव को कितना फायदा मिलेगा यह तो देखने वाली बात होगी. लेकिन इतना जरूर है कि पप्पू यादव बिहारी मजदूरों के बीच जाकर उन्हें दिलासा दिला रहे हैं कि पप्पू यादव आपके साथ हैं और आप चिन्ता ना करें.