ETV Bharat / state

World cup 2023 : ईशान किशन को मैच में ओपनिंग करते देखना चाहते हैं बिहार के युवा - BIHAR NEWS

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर देखने को मिल रहा है. क्रिकेटर बनने का सपना लेकर बिहार के क्लबों में प्रेक्टिस करने वाले युवा क्रिकेटर (Bihar Youth Want To See Ishan Kishan Opening) वर्ल्ड कप में भारत के पहले मुकाबले में क्रिकेटर ईशान किशन को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के युवा
बिहार के युवा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 1:46 PM IST

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

पटनाः बिहार के पटना में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर लोगों में काफी जोश और उत्साह है. बिहार के युवा क्रिकेटर ईशान किशन से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हैं. बसवान पार्क क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे अंडर-19 बिहार के खिलाड़ी यश प्रताप ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का स्क्वाड सबसे मजबूत है. शुभ्मन गिल को डेंगू हुआ है ऐसे में वह पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं.

ये भी पढे़ंः World Cup 2023: 'इंडिया जीतेगा वर्ल्ड कप'..आज ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, बिहार के खिलाड़ियों का जोश हाई

ईशान को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं युवाः सिंह ने कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत है और वह चाहेंगे कि वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करें. युवा क्रिकेटर आयुष प्रकाश ने कहा कि चेन्नई में मुकाबला हो रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर रहा है. ऐसे में इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. इसके पहले इंडिया ऑस्ट्रेलिया का जो सीरीज हुआ था उसमें कई टॉप प्लेयर नहीं खेले थे.

"ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस सभी फॉर्म में है और प्रैक्टिस मैच में देखने को मिला था. इसलिए ऑस्ट्रेलिया टीम को हल्के में नहीं लेना होगा और वर्ल्ड कप का मुकाबला है तो मेंटल प्रेशर भी रहता है और इसको लेकर भी रणनीति तैयार करके मैदान पर उतरना होगा. हमलोग ईशान किशन को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं"- आयुष प्रकाश, युवा क्रिकेटर

'ईशान किशन से ओपनिंग करनी चाहिए': युवा क्रिकेटर रवि राज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान किशन से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. युवक अंतरिक्ष कुमार ने कहा कि ईशान किशन से उन्हें बहुत उम्मीदें इसलिए है क्योंकि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा खेले थे. शुभमन यदि नहीं खेल रहे हैं तो ईशान किशन से ओपनिंग करनी चाहिए. विकेट कीपिंग भी बहुत अच्छा कर रहे हैं और अभी के समय टीम इंडिया में ईशान से बेहतर विकेटकीपर कोई नहीं है.


'ऑस्ट्रेलिया को भारत से शिकस्त मिलने वाली है': वहीं, युवा क्रिकेटर आदर्श कुमार ने कहा कि फर्स्ट बोलिंग में उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से अधिक उम्मीदें हैं वहीं स्पिन में जडेजा और रवि अश्विन की जोड़ी देखना चाहते हैं और बैटिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं, लेकिन इस मैच में वह ईशान किशन को भी खेलते देखना चाहते हैं. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग भारतीय टीम मजबूत है और ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में शिकस्त मिलने वाली है.

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

पटनाः बिहार के पटना में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर लोगों में काफी जोश और उत्साह है. बिहार के युवा क्रिकेटर ईशान किशन से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हैं. बसवान पार्क क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे अंडर-19 बिहार के खिलाड़ी यश प्रताप ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का स्क्वाड सबसे मजबूत है. शुभ्मन गिल को डेंगू हुआ है ऐसे में वह पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं.

ये भी पढे़ंः World Cup 2023: 'इंडिया जीतेगा वर्ल्ड कप'..आज ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, बिहार के खिलाड़ियों का जोश हाई

ईशान को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं युवाः सिंह ने कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत है और वह चाहेंगे कि वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करें. युवा क्रिकेटर आयुष प्रकाश ने कहा कि चेन्नई में मुकाबला हो रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर रहा है. ऐसे में इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. इसके पहले इंडिया ऑस्ट्रेलिया का जो सीरीज हुआ था उसमें कई टॉप प्लेयर नहीं खेले थे.

"ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस सभी फॉर्म में है और प्रैक्टिस मैच में देखने को मिला था. इसलिए ऑस्ट्रेलिया टीम को हल्के में नहीं लेना होगा और वर्ल्ड कप का मुकाबला है तो मेंटल प्रेशर भी रहता है और इसको लेकर भी रणनीति तैयार करके मैदान पर उतरना होगा. हमलोग ईशान किशन को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं"- आयुष प्रकाश, युवा क्रिकेटर

'ईशान किशन से ओपनिंग करनी चाहिए': युवा क्रिकेटर रवि राज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान किशन से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. युवक अंतरिक्ष कुमार ने कहा कि ईशान किशन से उन्हें बहुत उम्मीदें इसलिए है क्योंकि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा खेले थे. शुभमन यदि नहीं खेल रहे हैं तो ईशान किशन से ओपनिंग करनी चाहिए. विकेट कीपिंग भी बहुत अच्छा कर रहे हैं और अभी के समय टीम इंडिया में ईशान से बेहतर विकेटकीपर कोई नहीं है.


'ऑस्ट्रेलिया को भारत से शिकस्त मिलने वाली है': वहीं, युवा क्रिकेटर आदर्श कुमार ने कहा कि फर्स्ट बोलिंग में उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से अधिक उम्मीदें हैं वहीं स्पिन में जडेजा और रवि अश्विन की जोड़ी देखना चाहते हैं और बैटिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं, लेकिन इस मैच में वह ईशान किशन को भी खेलते देखना चाहते हैं. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग भारतीय टीम मजबूत है और ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में शिकस्त मिलने वाली है.

Last Updated : Oct 8, 2023, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.