पटना:आए दिन मॉब लिंचिग की घटनाएं पूरे देश में देखने को मिल रही हैं. हाल ही में बिहार में भी मॉब लिंचिंग की घटना देखने को मिली. इसका विरोध पटना में नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर बिहार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया.
यूथ कांग्रेस ने किया मॉब लिंचिंग का विरोध
दरअसल, बिहार के छपरा में पशु चोरी के आरोप के चलते तीन युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले के बाद से पूरे बिहार में नाराजगी है. इसी के विरोध में पटना के कारगिल चौक पर बिहार यूथ कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और नीतीश सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया. यूथ कांग्रेस ने कहा कि बिहार सरकार इसको रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं. उन्होंने सीधे तौर पर बिहार सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा.
जल्द ही कार्रवाई करे सरकार
विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर यूथ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सरकार विरोधी नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को सख्त सजा सुनाए. हालांकि, घटना के बाद बिहार पुलिस जांच में जुट गई हैं.
.