ETV Bharat / state

नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में लगातार दूसरे साल सबसे नीचे रहा बिहार - एसडीजी इंडिया इंडेक्स

52 अंक लाकर बिहार लगातार दूसरे साल नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है. पिछले साल बिहार को 50 अंक मिले थे. एक साल में बिहार ने दो अंक का ग्रोथ किया है. बिहार के बाद सबसे खराब प्रदर्शन झारखंड का है. झारखंड को 56 अंक मिले हैं.

niti aayog
नीति आयोग
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 11:04 PM IST

पटना: नीति आयोग के एसडीजी (Sustainable Development Goals) इंडिया इंडेक्स में बिहार लगातार दूसरे साल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर सामने आया है. इस साल बिहार पिछले साल की तुलना में सिर्फ दो अंक अधिक ला पाया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD की कमान संभालने की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल

नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स (SDG India Index) से यह पता चलता है कि किसी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के पैरामीटर पर एक साल में कितना विकास हुआ है. इसे केंद्र सरकार की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, यूनाइटेड नेशन्स इन इंडिया और ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है.

बिहार को मिले 52 अंक

बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स के 100 में से 52 अंक मिले हैं. इसके चलते बिहार को परफॉर्मर कैटेगरी में रखा गया है. इस कैटेगरी में 50 से 64 अंक लाने वाले राज्य हैं.

परफॉर्मर कैटेगरी के राज्य

राज्यअंक
बिहार52
झारखंड56
असम57
अरुणाचल प्रदेश60
मेघालय60
राजस्थान60
उत्तर प्रदेश60
छत्तीसगढ़61
नागालैंड61
ओडिसा61

ये 16 क्षेत्र हैं एसडीजी इंडेक्स में शामिल

  1. गरीबी नहीं
  2. भूख नहीं
  3. अच्छा स्वास्थ्य
  4. अच्छी शिक्षा
  5. लैंगिक समानता
  6. पीने के लिए साफ पानी और स्वच्छता
  7. सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
  8. अच्छा काम और आर्थिक विकास
  9. उद्योग, इनोवेशन और बुनियादी ढांचा
  10. असमानताओं को कम करना
  11. स्थायी शहर और समुदाय
  12. जिम्मेदार खपत और उत्पादन
  13. जलवायु बचाव के लिए काम
  14. पानी के नीचे जीवन
  15. जमीन पर जीवन
  16. शांति, न्याय और मजबूत संस्थान

यह भी पढ़ें- Violence in Bengal: बिहार के 5 पद्मश्री से सम्मानित समेत 25 बुद्धिजीवियों ने पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

पटना: नीति आयोग के एसडीजी (Sustainable Development Goals) इंडिया इंडेक्स में बिहार लगातार दूसरे साल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर सामने आया है. इस साल बिहार पिछले साल की तुलना में सिर्फ दो अंक अधिक ला पाया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD की कमान संभालने की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल

नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स (SDG India Index) से यह पता चलता है कि किसी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के पैरामीटर पर एक साल में कितना विकास हुआ है. इसे केंद्र सरकार की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, यूनाइटेड नेशन्स इन इंडिया और ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है.

बिहार को मिले 52 अंक

बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स के 100 में से 52 अंक मिले हैं. इसके चलते बिहार को परफॉर्मर कैटेगरी में रखा गया है. इस कैटेगरी में 50 से 64 अंक लाने वाले राज्य हैं.

परफॉर्मर कैटेगरी के राज्य

राज्यअंक
बिहार52
झारखंड56
असम57
अरुणाचल प्रदेश60
मेघालय60
राजस्थान60
उत्तर प्रदेश60
छत्तीसगढ़61
नागालैंड61
ओडिसा61

ये 16 क्षेत्र हैं एसडीजी इंडेक्स में शामिल

  1. गरीबी नहीं
  2. भूख नहीं
  3. अच्छा स्वास्थ्य
  4. अच्छी शिक्षा
  5. लैंगिक समानता
  6. पीने के लिए साफ पानी और स्वच्छता
  7. सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
  8. अच्छा काम और आर्थिक विकास
  9. उद्योग, इनोवेशन और बुनियादी ढांचा
  10. असमानताओं को कम करना
  11. स्थायी शहर और समुदाय
  12. जिम्मेदार खपत और उत्पादन
  13. जलवायु बचाव के लिए काम
  14. पानी के नीचे जीवन
  15. जमीन पर जीवन
  16. शांति, न्याय और मजबूत संस्थान

यह भी पढ़ें- Violence in Bengal: बिहार के 5 पद्मश्री से सम्मानित समेत 25 बुद्धिजीवियों ने पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.