पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का नया स्लोगन 'दिल से खेलो, मिलकर जीतो' को बिहार के खिलाड़ी चरितार्थ करने में जुटे हैं. बिहार की प्रतिभाएं एकजुट हो गई हैं. इस परिकल्पना को पंख लगाते हुए बिहार के खिलाड़ियों ने 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण समेत 13 पदक जीते. इस तरह मेडल टेली में 16 अंकों के साथ 14वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Sports News: बिहार में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जानें ई-स्पोर्ट्स और वाटर स्पोर्ट्स के लिए क्या है रणनीति
14वें स्थान पर रहा बिहार: बता दें कि वर्ष 2019 में बिहार 31वें स्थान पर रहा था. इस वर्ष खेले गए मुकाबले में बिहार ने सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बॉक्सिंग, रेसलिंग, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, में पदक जीते हैं. बिहार के लिए अंशु कुमार ने भारोत्तोलन स्पर्धा में 71 किग्रा भार वर्ग में जहां रजत जीता. वहीं रक्षिका राज ने बिहार ताइक्वांडो को स्वर्णिम कर दिया. महिला वर्ग के भारोत्तोलन स्पर्धा के 71 किग्रा में कांस्य पदक, आदित्य राज ने ट्रिपल जंप में कांस्य, ग्रीको रोमन रेसलिंग में 67 किलो वर्ग में ,करण कुमार ने कांस्य हासिल किया.
बाॅक्सिंग और ताइक्वांडो में जलवा: वहीं राहुल ने बॉक्सिंग में स्वर्ण तो अभिषेक पटेल ने कांस्य जीता. भारोत्तोलन में 102 किग्रा भार वर्ग में उज्ज्वल कुमार ने कांस्य, ताइक्वांडो के 59 किलो वर्ग में ताइक्वांडो में कांस्य, तो 78 किग्रा ताइक्वांडो में अभिजीत आनंद ने कांस्य पदक, जबकि अंडर-19 राष्ट्रीय कुश्ती के 65 क्रिग्रा भार वर्ग में सचिन ने कांस्य पदक अपने नाम कर बिहार और देश का नाम ऊंचा करने का काम किया है. पदक जीतने के बाद परिवार वालों के साथ साथ पूरे बिहार में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.
खिलाड़ियों को बधाई देने का लगा तांता: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री और तमाम लोग खिलाड़ियों को लगातार शुभकामना दे रहे हैं. खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन शंकरन ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्रतिभा निखार कर खिलाड़ी को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसका परिणाम सामने है.आगे भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर बिहार के खिलाड़ियों को हर खेल में उतारा जाएगा.
"बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्रतिभा निखार कर खिलाड़ी को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसका परिणाम सामने है.आगे भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर बिहार के खिलाड़ियों को हर खेल में उतारा जाएगा. खेल को बढ़ावा देने को लेकर लगतार काम किया जा रहा है जिसका परिणाम अब मिल रहा है" - रविंद्रन शंकरन, डीजी, खेल प्राधिकरण
खेल को दिया जा रहा बढ़ावा: डीजी ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने को लेकर लगतार काम किया जा रहा है जिसका परिणाम अब मिल रहा है .सभी लोगों की तरफ से बधाई देने के लिए होड़ लगी हुई है. बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही, बॉक्सिंग संघ के सचिव राजीव जितेंद्र कुमार राय, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज कुमार सिंह, बिहार कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार सिंह, बिहार साफ्टबॉल संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बधाई दी.