ETV Bharat / state

बिहार के 24 जिलो में भारी वर्षा की चेतावनी, कई जिलों में वज्रपात की संभावना

तपती गर्मी के बाद बिहार का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कई इलाकों में भारी वर्षा और वज्रपात के कारण लोग परेशान भी हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलो में भारी वर्षा की चेतावनी दी है.

बिहार का मौसम
बिहार का मौसम
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:46 AM IST

पटना: बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट (Weather Department Alert In Bihar) जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को राजधानी पटना समेत 24 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की स्थिति (Heavy Rain Warning In Bihar) बनी है. कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए विभाग ने इन जिलों के लिए वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे पहले कल यानि बुधवार को 16 जिलों को अलर्ट जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री बोले, बिहार में मौसम विभाग नहीं कर रहा सही ढंग से काम

बिहार में बाढ़ का खतराः दरअसल राज्य में चक्रवातीय हवा का प्रभाव उत्तर प्रदेश और बिहार के तटवर्तीय हिस्से में बना हुआ है. पिछले 5 दिन से मानसून सक्रिय है. बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अब 24 जिलों के लिए तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सिवान, नालंदा, नवादा, शेखपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा.

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट : जानकारी के अनुसार जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही वज्रपात को लेकर लोगों से खुले में नहीं रहने की अपील भी की है. इसके आलावा अगले दो दिनों तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की भी संभावना जताई गई है. मंगलवार से पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है और शाम 6 बजे दीघा घाट पर 18 सेमी और गांधी घाट पर 92 सेमी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर मापा गया है. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो अभी गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी रहेगी और बाढ़ का खतरा भी बना रहेगा.

24 घंटे जलस्तर की मॉनिटरिंग : आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम 24 घंटे जलस्तर की मॉनिटरिंग में लगा है साथ ही कई जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही नेपाल से सटे इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. इधर सबसे ज्यादा पटना के नकटा दियारा और बिंद टोली में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है और लोग अब घर बार छोड़कर पलायन करने पर विवश हैं.

पटना: बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट (Weather Department Alert In Bihar) जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को राजधानी पटना समेत 24 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की स्थिति (Heavy Rain Warning In Bihar) बनी है. कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए विभाग ने इन जिलों के लिए वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे पहले कल यानि बुधवार को 16 जिलों को अलर्ट जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री बोले, बिहार में मौसम विभाग नहीं कर रहा सही ढंग से काम

बिहार में बाढ़ का खतराः दरअसल राज्य में चक्रवातीय हवा का प्रभाव उत्तर प्रदेश और बिहार के तटवर्तीय हिस्से में बना हुआ है. पिछले 5 दिन से मानसून सक्रिय है. बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अब 24 जिलों के लिए तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सिवान, नालंदा, नवादा, शेखपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा.

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट : जानकारी के अनुसार जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही वज्रपात को लेकर लोगों से खुले में नहीं रहने की अपील भी की है. इसके आलावा अगले दो दिनों तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की भी संभावना जताई गई है. मंगलवार से पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है और शाम 6 बजे दीघा घाट पर 18 सेमी और गांधी घाट पर 92 सेमी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर मापा गया है. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो अभी गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी रहेगी और बाढ़ का खतरा भी बना रहेगा.

24 घंटे जलस्तर की मॉनिटरिंग : आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम 24 घंटे जलस्तर की मॉनिटरिंग में लगा है साथ ही कई जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही नेपाल से सटे इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. इधर सबसे ज्यादा पटना के नकटा दियारा और बिंद टोली में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है और लोग अब घर बार छोड़कर पलायन करने पर विवश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.