पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज लगातार बदल रहा है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है. बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कामकाज पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आज कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड RJD में जान फूंकने रांची जा रहे लालू के लाल, ये है तेजस्वी का प्लान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन घंटो में लखीसराय, मुंगेर और बेगूसराय के कुछ हिस्सों में हल्के मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह विधायकों और JDU नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में करेंगे समीक्षा बैठक
मौसम विभाग ने आसमानी बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इस अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. जारी अलर्ट में कहा गया है कि यदि आप खुले में हों तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भे से दूर रहें.
बता दें कि बिहार का एक बड़ा हिस्सा इस वक्त बाढ़ की विभिषका को झेल रहा है. इन इलाकों में अगर आकाशीय बिजली गिरती है तो लोगों को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है. इस साल भी कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की मौत हुई है.