पटना: बिहार में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. ठंड ने भी पूरी तरीके से दस्तक दे दी है. दिन और रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है और धुंध का भी असर काफी अधिक देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक जीशान अंसारी ने बताया कि 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा है और रात के समय ठंड में आंशिक वृद्धि देखी गई.
तूफान का बिहार पर नहीं पड़ेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में भी सामान्य तापक्रम से आंशिक वृद्धि देखी गई. प्रदेश के सर्वाधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. उपलब्ध न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान का कोई भी असर बिहार राज्य पर नहीं पड़ेगा.
धुंध छाए रहने की संभावना
बिहार के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल देखे जा रहे हैं. जिसकी वजह से रात के तापमान में आंशिक वृद्धि और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह के समय में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है.