पटना: बिहार में मॉनसून की वापसी हो रही है. राज्य के अधिकतर जिलों से आज शुक्रवार को ही मॉनसून की विदाई शुरू हो जाएगी. फिलहाल मॉनसून का असर सीमांचल में देखने को मिल रहा था. वहां से 24 घंटे के अंदर इसकी वापसी देखने को मिलेगी. अभी ट्रफ रेखा अररिया के फारबिसगंज से गुजर रही है इसलिए अररिया और कटिहार में इसकी असर देखने को मिल रहा था.
पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में सक्रिय है मॉनसून, 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम हुआ है सुहावना
-
दक्षिण पश्चिम मॉनसून 2023 की वापसी आज, 13 अक्टूबर, 2023 को बिहार के अधिकांश हिस्सों से हो गई है, मॉनसून वापसी रेखा राज्य के अररिया जिला के फॉरबिसगंज से गुजर रही है । pic.twitter.com/Ito6vyLJyr
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दक्षिण पश्चिम मॉनसून 2023 की वापसी आज, 13 अक्टूबर, 2023 को बिहार के अधिकांश हिस्सों से हो गई है, मॉनसून वापसी रेखा राज्य के अररिया जिला के फॉरबिसगंज से गुजर रही है । pic.twitter.com/Ito6vyLJyr
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 13, 2023दक्षिण पश्चिम मॉनसून 2023 की वापसी आज, 13 अक्टूबर, 2023 को बिहार के अधिकांश हिस्सों से हो गई है, मॉनसून वापसी रेखा राज्य के अररिया जिला के फॉरबिसगंज से गुजर रही है । pic.twitter.com/Ito6vyLJyr
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 13, 2023
समय पर दी मॉनसून ने दस्तक: बता दें कि इस साल सही समय पर राज्य में मॉनसून ने दस्तक दी थी. हालांकि इसके बाद जून और जुलाई में लोगों को उमस भरी गर्मा का सामना करना पड़ा. कम बारिश की वजह से किसानों कोभारी मार झेलनी पड़ी है. मौसम विभाग की माने तो 4 महीने यानि 1 जून से 30 सितंबर के बीच ही मॉनसून काल रहता है. इसी दौरान हुई बारिश को साल भर की बारिश के देखा जाता है. इस बार बिहार में 760.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई, जो कि औसतन बरिश से कम है.
सामान्य से 23 फीसदी कम हुई बारिश: वहीं इस साल भी बिहार में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. जून से सितंबर के बीच जहां 992.2 मिलीमीटर बारिश होनी थी वहां सिर्फ 760.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई है जो सामान्य से 23 फीसदी कम है. इस बार जून और जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त और सितंबर में बेहतर बारिश दर्ज की गई.
अगस्त में मिली किसानों को राहत: इस साल मॉनसून के आगमन के कुछ महीने किसानों के लिए कुछ खास नहीं रहे. वहीं अगस्त में मॉनसून ने किसानों का दिल खुश कर दिया. इस साल अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं मॉनसून के वापसी के समय में इसका आंकड़ा सामान्य से 151 फीसदी पहुंच गया था.