पटना: राजधानी पटना समेत कई जिलों में बीते 24 घंटे में दिन की कड़कड़ाती धूप और उमस भरी गर्मी के बाद शाम में अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आज से लोगों को प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिल सकती है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए आज देर शाम तक पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग की मानें तो केरल के तट पर लगभग एक हफ्ते देरी से मानसून ने दस्तक दी लेकिन जब मानसून ने दस्तक दी तो काफी मजबूत स्थिति में थी, इस वजह से इसका तेजी से प्रसार हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
13 से 14 जून के बीच मानसून की दस्तक: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने जानकारी दी कि प्रदेश में मॉनसून के प्रसार के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है. 13 से 14 जून के बीच प्रदेश में मानसून के पहुंचने के आसार हैं और अगले 3 दिनों में यह पूरे प्रदेश में विस्तार कर जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि अत्यधिक तापमान और वातावरण में नमी के प्रसार के कारण राज्य के पूर्वी भाग में मेल गर्जन और बिजली चमकने की घटनाओं में तेजी देखने को मिलेगी.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 11, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 11, 2023
कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने प्रदेश के लगभग आधे दर्जन जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें भोजपुर औरंगाबाद और बक्सर के जिले शामिल है. वहीं प्रदेश के 32 जिलों में मेघ गर्जन बिजली चमकने और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, येलो अलर्ट जारी किए जिलों में पटना जहानाबाद गया नालंदा जैसे जिले शामिल है.
औरंगाबाद सबसे गर्म जिला: वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में प्रदेश के दर्जनभर जिलों में हीटवेव दर्ज किया गया. वहीं देर शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.