ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू, इन जिलों में अलर्ट - rain in bihar

बिहार में यास तूफान (Yaas cyclone in Bihar) का असर खत्म होने के साथ तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज अचानक से बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 6:22 PM IST

पटना: बिहार के कई जिलों में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कल ही बिहार के सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया था और यह बताया था कि बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बदला मौसम का मिजाज
इसके बाद मौसम विभाग ने आज कई बार तात्कालिक अलर्ट जारी करते हुए बिहार के करीब 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. बिहार के पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, सारण, भोजपुर के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के 9 जिलों में आने वाले अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

आंधी के साथ तेज बारिश शुरू
राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से भी चलने की संभावना है. इसके बाद से ही अचानक राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई.

देखिए रिपोर्ट

जानें बिहार कब पहुंच रहा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में 12-13 जून को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 'यास' ने मानसून को काफी मदद की है. अगले दो दिनों में इसके केरल में दस्तक देने की प्रबल संभावना है. इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 या 13 जून को यह बिहार में प्रवेश कर जाएगा.

देखें वीडियो.

इस बार 'रिकॉर्डतोड़' होगी बारिश
मौसन विभाग के अनुसार, मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में 12-13 को हो सकती है जबकि पटना और गया में इसके 16 को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण प्रदेश की हवा में काफी नमी भर गई है. यह नमी मानसून को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित हो सकती है. जिसके कारण प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है.

तेज आंधी के साथ बारिश
तेज आंधी के साथ बारिश

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार
बिहार में जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है. इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे किसानों को राहत मिल सकती है.

पटना: बिहार के कई जिलों में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कल ही बिहार के सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया था और यह बताया था कि बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बदला मौसम का मिजाज
इसके बाद मौसम विभाग ने आज कई बार तात्कालिक अलर्ट जारी करते हुए बिहार के करीब 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. बिहार के पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, सारण, भोजपुर के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के 9 जिलों में आने वाले अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

आंधी के साथ तेज बारिश शुरू
राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से भी चलने की संभावना है. इसके बाद से ही अचानक राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई.

देखिए रिपोर्ट

जानें बिहार कब पहुंच रहा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में 12-13 जून को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 'यास' ने मानसून को काफी मदद की है. अगले दो दिनों में इसके केरल में दस्तक देने की प्रबल संभावना है. इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 या 13 जून को यह बिहार में प्रवेश कर जाएगा.

देखें वीडियो.

इस बार 'रिकॉर्डतोड़' होगी बारिश
मौसन विभाग के अनुसार, मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में 12-13 को हो सकती है जबकि पटना और गया में इसके 16 को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण प्रदेश की हवा में काफी नमी भर गई है. यह नमी मानसून को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित हो सकती है. जिसके कारण प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है.

तेज आंधी के साथ बारिश
तेज आंधी के साथ बारिश

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार
बिहार में जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है. इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे किसानों को राहत मिल सकती है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.