ETV Bharat / state

Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट, वज्रपात और तूफान की भी चेतावनी - बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में मौसम इन दिनों खुशगवार बना हुआ है. आम लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है लेकिन किसानों की हालत खराब है. किसानों के खोतों में लगी फसलें भारी बारिश के कारण बर्बाद हो गई हैं. सोमवार को भी बिहार में ज्यादार जिलों में जोरदार बारिश हुई.

Bihar weather update
Bihar weather update
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:28 AM IST

पटनाः बिहार में आज भी बारिश, ओलावृष्टि और ठनका के आसार बने हुए हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गया और आरा कैमूर, सुपौल समेत कई जिलों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई. उच्चतम तापमान सामान्य से नौ से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा. आइएमडी ने मंगलवार को भी अलर्ट जारी करते हुए तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की बात कही है. हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिससे ठंडक बढ़ती जा रही है. हालांकि बुधवार से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम, गया में आंधी-बारिश के बीच खूब गिरे ओले, यलो अलर्ट जारी

हो सकती है गरज के साथ तेज बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए नागालैंड तक एक ट्रफ रेखा चल रही है. जिससे कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण और मधेपुरा में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नौ डिग्री कम था, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आईएमडी के मुताबिक बुधवार से गर्मी फिर लौटेगी और इस महीने लू चलने के आसार नहीं हैं.

किसानों के खेतों में लगीं फसलें बर्बादः बेमौसम बारिश के कारण कई जिलों में दलहन, रबी, समेत आम और लिची की फसलें बर्बाद हों गईं. बेगूसराय, सीवान, समस्तीपुर, सीतामढ़ी शिवहर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और छपरा में फसलों की क्षति की खबर है. कृषि विभाग के अनुसार गया में 440 हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति की बात कही है. कृषि विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर फसलों के क्षति की रिपोर्ट मांगी है.

पटनाः बिहार में आज भी बारिश, ओलावृष्टि और ठनका के आसार बने हुए हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गया और आरा कैमूर, सुपौल समेत कई जिलों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई. उच्चतम तापमान सामान्य से नौ से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा. आइएमडी ने मंगलवार को भी अलर्ट जारी करते हुए तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की बात कही है. हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिससे ठंडक बढ़ती जा रही है. हालांकि बुधवार से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम, गया में आंधी-बारिश के बीच खूब गिरे ओले, यलो अलर्ट जारी

हो सकती है गरज के साथ तेज बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए नागालैंड तक एक ट्रफ रेखा चल रही है. जिससे कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण और मधेपुरा में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नौ डिग्री कम था, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आईएमडी के मुताबिक बुधवार से गर्मी फिर लौटेगी और इस महीने लू चलने के आसार नहीं हैं.

किसानों के खेतों में लगीं फसलें बर्बादः बेमौसम बारिश के कारण कई जिलों में दलहन, रबी, समेत आम और लिची की फसलें बर्बाद हों गईं. बेगूसराय, सीवान, समस्तीपुर, सीतामढ़ी शिवहर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और छपरा में फसलों की क्षति की खबर है. कृषि विभाग के अनुसार गया में 440 हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति की बात कही है. कृषि विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर फसलों के क्षति की रिपोर्ट मांगी है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.