पटना: बिहार में लोगों को जून के महीने में गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले पांच दिनों तक गर्मी का कहर बना रहेगा. साथ ही पारा एक से दो डिग्री बढ़ता-घटता रहेगा. आज बुधवार को आठ जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा. जहां कई जिलों में जलाने वाली गर्मी रहेगी. इनमें जिलों में खगड़िया, सुपौल, अररिया, भागलपुर और शेखपुरा शामिल है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन शहरों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने के आसार हैं. साथ ही बेगूसराय, पूर्णिया और बांका में भी लू को लेकर अलर्ट किया गया है.
-
बिहार राज्य के अधिकतम तापमान का समतापीय विश्लेषण pic.twitter.com/HckHaYBI0B
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार राज्य के अधिकतम तापमान का समतापीय विश्लेषण pic.twitter.com/HckHaYBI0B
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 6, 2023बिहार राज्य के अधिकतम तापमान का समतापीय विश्लेषण pic.twitter.com/HckHaYBI0B
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 6, 2023बिहार राज्य के अधिकतम तापमान का समतापीय विश्लेषण pic.twitter.com/HckHaYBI0B
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 6, 2023बिहार राज्य के अधिकतम तापमान का समतापीय विश्लेषण pic.twitter.com/HckHaYBI0B
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 6, 2023
छिटपुट बुंदाबांदी से नहीं मिली राहत: बिहार में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है. हालांकि मंगलवार को 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. इनमें राजधानी पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, पश्चिम चंपारण, गया, गोपालगंज, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल है. बारिश के बाद हवा नहीं चलने से गर्मी में कोई कमी नहीं आई है. इसके उलट इलाके में उमस भरी गर्मी बढ़ गई जिसकी वजह से लोग पसीने से परेशान हैं.
पटना में 42 डिग्री पहुंचा पारा: बता दें कि मंगलवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि 24 जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. 17 जिलों में हीट वेव का कहर और लू की स्थिति बनी रही. आंकड़ों के हिसाब से बीते चार दिनों से खगड़िया सबसे गर्म जिला रहा है. यहां मंगलवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर में दर्ज किया गया. लगातार राज्य में औसत तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और भीषण गर्मी बरकरार रहेगी.