-
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/MgzrmoVuTG
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/MgzrmoVuTG
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/MgzrmoVuTG
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024
पटना: राजधानी पटना में कुहासे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर की ही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कोहरे से राहत के आसार भी नहीं दिख रहे हैं. हालांकि अभी भी पूस के महीने में पूस की ठंड दिखाई नहीं पड़ रही है. अभी प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी और अगले तीन दिनों में यह तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक कम सकती है.
बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अररिया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दिन के समय 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पटना में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश से हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि कुहासे की वजह से विजिबिलिटी कम रह रही है लेकिन अभी भी पूस की शीतलहर का दौर इस सीजन में अब तक देखने को नहीं मिला है. इस बार ठंड के दिन कम रहने के आसार बन रहे हैं.
शुष्क बना रहेगा बिहार का मौसम: राज्य में सतही पछुआ हवा और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के पास मौजूद है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में घाना कुहासा छाया रहेगा और दक्षिण बिहार में भी कुहासा का असर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
बिहार में सर्दी का सितम जारी, आज कई जगहों पर बारिश की चेतावनी
बिहार में शीतलहर का प्रकोप, सरकारी स्कूल में कब से होगी ठंड की छुट्टी? DM ने किया खुलासा
पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई विमान रद्द, लगातार चौथे दिन हैदराबाद की फ्लाइट लेट