पटना: बिहार में मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में भीषण चक्रवाती तूफान 'यास' की स्थिति बनने को लेकर ब्लू अलर्ट जारी किया है. इसका प्रभाव पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे बिहार के कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद में देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा, पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य जिले भी इससे प्रभावित हो सकते हैं. बता दें कि अगले 24 घंटों में पड़ोसी राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल में तूफान के दस्तक देने की संभावना है. कई जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में भारी तबाही मचाएगा तूफान 'यास'... चलेंगी जानलेवा हवाएं, जानें किन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव
चलेंगी जानलेवा हवाएं
यास के लैंडफॉल के समय 155 से 165 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, वहीं कुछ इलाकों में इसकी रफ्तार 185 की भी हो सकती है. माना जा रहा है कि यास तूफान ताउते से भी ज्यादा घातक होगा. इसे लेकर राज्यभर में 25 मई को तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'
तीन दिनों तक रहेगा असर
पटना मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि इस तूफान का असर 27, 28 और 29 मई तक यास तूफान का असर बिहार में रहने की संभावना है. साउथ ईस्ट बिहार में इसका असर ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को इस तूफान का असर साउथ-ईस्ट बिहार के साथ साथ नार्थ-ईस्ट बिहार में पड़ेगा.