नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस संबंध में विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान बिहार के विकास पर चर्चा हुई. विधानसभा सुचारू रूप से कैसे चले इस पर बात हुई.
केंद्र सरकार से मिलेगी हर संभव मदद
प्रधानमंत्री से मुलाकात के संबंध में विजय सिन्हा ने कहा "मुझ पर विश्वास करके स्पीकर बनाया गया. मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इसलिए मैंने उनको धन्यवाद दिया. बिहार को केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिलेगी इसका भरोसा भी दिलाया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मैं मिला. बिहार के विकास कार्यों पर चर्चा हुई है. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात हुई. सकारात्मक माहौल में विधानसभा बेहतर तरीके से किस तरह चले और विधायकों को बेहतर सम्मान किस तरह मिले इस पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि कभी भी कोई संवैधानिक जानकारी चाहिए हो या किसी भी तरह की समस्या हो तो हमसे मिलिएगा."
विकास की गति होगी तेज
"पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार विकास के लिए संकल्पित हैं. केंद्र व बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है. बिहार में विकास की गति अब और तेज होगी."- विजय सिन्हा, स्पीकर, बिहार विधानसभा
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वह चौथी बार विधायक बने हैं. इसके पहले बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वह स्पीकर बनने के बाद पहली बार दिल्ली आए हैं.