पटना: बिहार में कोरोना ( Corona In Bihar ) के तीसरे फेज की संभावनाओं को देखते हुए सीएम नीतीश ( CM Nitish kumar ) ने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बिहार में अनलॉक की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बिहार में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों का विद्यालय खोलने का आदेश दे दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी साझा की है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- 'कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं. आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है.'
-
कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021
ये भी पढ़ें- भरी मीटिंग में अफसरों पर बिफरे CM नीतीश, पूछा- 'क्यों शुरू नहीं हुआ राजगीर पुलिस एकेडमी में काम'
गौरतलब हो कि अनलॉक 6 में बिहार सरकार ने काफी छूट दी थी. स्कूलों में बच्चों के आने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन इस बार सरकार ने आंगनबाड़ी और छोटे बच्चों को स्कूलों को भी खोलने का आदेश दे दिया है.
-
(2/3) आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जाँच कराई जाएगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">(2/3) आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जाँच कराई जाएगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021(2/3) आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जाँच कराई जाएगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है 'आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे. कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी. सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा. पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे. अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है.'
-
(3/3) सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">(3/3) सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021(3/3) सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021
ये भी पढ़ें- बिहार को मिले 1605 दारोगा, पुलिस अकादमी राजगीर में हुआ पासिंग आउट परेड
बता दें कि बिहार में शनिवार को अनलॉक-6 की समयावधि पूरी हो रही है. मियाद पूरी होने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया और शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की.