पटना: राजधानी के बिहार ट्रक एसोसिएशन ने 14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल तेज कर दिया है. ट्रक मालिक नए परिवहन कानून को रद्द कर पुराने कानून को लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में पटना जिला ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले सगुना मोड़ पर ट्रक ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया.
14 सूत्री मांगे
प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर जा रहे ट्रक और ट्रैक्टरों को रुकवा कर उन्हें भी इस हड़ताल में शामिल करवाया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार विरोधी नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पटना जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सरकार उन लोगों की 14 सूत्री मांगे पूरी नहीं कर रही है. जिसके खिलाफ वे लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन और चक्का जाम करने को विवश हैं.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-truck-hadtal-bh10018_23102019121633_2310f_1571813193_492.jpg)
मांगे पूरी नहीं होने पर जारी रहेगा हड़ताल
बिहार ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने बताया कि आज ट्रक मालिकों के बच्चे भूखे हैं. दिवाली हो या दशहरा उन लोगों ने अपने बच्चों को नए कपड़े तक नहीं दिलवाए हैं. इस काले कानून की वजह से ट्रक मालिकों का घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. बता दें कि ट्रक मालिकों ने पहले ही चक्का जाम आंदोलन करने की घोषणा कर दी थी.