पटना: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आज कार रैली का आयोजन किया जाना था. ये कार्यक्रम राजधानी स्थित सभ्यता द्वार पर होनी थी. सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी. सभी अधिकारी पहुंच चुके थे, कार रैली के सभी प्रतिभागी पहुंच चुके थे, कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सभी प्रतिभागी सज धज कर पहुंच चुके थे लेकिन अचानक एक फोन कॉल आता है और सभी तैयारियां धरी की धरी रह जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Patna News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कार रैली को दिखाएंगे हरी झंडी, बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
एक फोन कॉल से बदला रैली का प्लान: जानकारी के मुताबिक सभ्यता द्वार से शुरू होने वाले कार रैली को दूसरे जगह सिफ्ट कर दिया गया. जिसके चलते पर्यटन विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों और कार रैली के प्रतिभागियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के यहां से अधिकारियों को फोन आता है कि मंत्री जी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे क्योंकि मौसम अनुकूल नहीं है, इसलिए पूरे कार्यक्रम को मंत्री के आवास पर शिफ्ट कीजिए. इसके बाद मंच से घोषणा होती है कि मौसम अनुकूल नहीं है. इसलिए मंत्री जी नहीं आ पाएंगे और अब यह पूरा कार्यक्रम मंत्री जी के आवास पर शिफ्ट हो रहा है.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रैली का आयोजन: दरअसल, बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने की उद्देश्य से बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से 'बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर' आज से शुरू हो रहा है. इसके तहत 15 एसयूवी कार और 30 बाइक सवार पटना के सभ्यता द्वार से सफर की शुरुआत करेंगे. तीन दिनों की इस सफर में पहला पड़ाव बोधगया होगा, दूसरा पड़ाव राजगीर होगा और फिर राजगीर से सफर रोहतास जाकर 24 सितंबर को समाप्त होगा. रैली को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे.
डिप्टी सीएम के आवास पर होगा कार्यक्रम: कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन कार रैली की पटना के सभ्यता द्वार से रवाना न होकर अब तेजस्वी यादव के आवास से रवाना होगी. पटना से बोधगया के कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद शाम में बोधगया में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन बोधगया से सभी दशरथ मांझी द्वार के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां रील मेकिंग एक्टीविटी आयोजित की जाएगी. इसके बाद सभी विश्व शांति स्तूप राजगीर के लिए रवाना होंगे. राजगीर से वापस रैली बोधगया आएगी. तीसरे दिन कार रैली बोधगया से रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात लिए रवाना होगी और वहां सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.