ETV Bharat / state

तेजस्वी ने शराबबंदी पर BJP को घेरा, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें

बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban ) को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अगर शराबबंदी खत्म करवाना है. तो BJP को खुलकर बोलना चाहिए लेकिन वो भाग जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

TOP 10 @7PM
TOP 10 @7PM
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:58 PM IST

1. बोले तेजस्वी - 'शराबबंदी खत्म करना है तो खुलकर बोले BJP, लेकिन वो भाग जा रही है"
बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban ) को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अगर शराबबंदी खत्म करवाना है. तो BJP को खुलकर बोलना चाहिए लेकिन वो भाग जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

2. Chapra Hooch Tragedy: 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा'.. मांझी ने इस अंदाज में मांगा मुआवजा
छपरा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Chapra) को लेकर बीजेपी लगातार सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. सोमवार को भी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चली. सरकार से पीड़ित परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग कर रही है. अब इस कड़ी में सरकार के सहयोगी दल भी जुड़ गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे पर क्या कहा, पढ़िये.

3. 'टीचर को भगाकर मैंने शादी की है, अब पापा दे रहे हैं धमकी'.. VIDEO में देखिए प्रेमिका की दुहाई
बेतिया के वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगा रही है. लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ है और वह कह रही है कि मैंने अपनी मर्जी से अपना घर छोड़ा है. मेरे प्रेमी को मैंने डराया धमकाया और फिर उससे शादी की कर ली. साथ ही लड़की अपने माता पिता और मामा पर गंभीर आरोप भी लगा रही है. जानें पूरा मांजरा.. (Bettiah viral video)

4. 'तुम लोग शराबी हो गए हो' : विजय सिन्हा बोले- 'विधायकों का ब्लड टेस्ट कराएं नीतीश सरकार'
Bihar Politics नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार विधानसभा के गेट पर विधायकों का ब्लड टेस्ट कराएं. ब्लड टेस्ट के बाद नीतीश कुमार को पता चल जाएगा कि उनके आसपास रहने वाले कितने नेता शराबी हैं. पढ़ें पूरी खबर

5. शान की जिंदगी जीने के बदले पहुंच गया हवालात, महंगी कार और मोबाइल का शौकीन निकला लुटेरा
Rohtas News बिहार के रोहतास में लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. वहीं इस खुलासे से पुलिस खुद हैरान है. क्योंकि गिरफ्तार आरोपी महंगी कार व मोबाइल खरीदने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे हवालात भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

6. बेतिया में एक बार फिर मिली चार आंखों वाली दो मछली, देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी
बेतिया में दो अजीबोगरीब मछलियां (Unique fish Found in Bettiah) मिली हैं. मछली की चार आंख और उसकी अलग बनावट सामान्य मछली से बिल्कुल अलग है. ऐसे में लोग लोग मछली को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. एक मछली की वजन करीब 500 ग्राम है.पढ़ें पूरी खबर....

7. 'छपरा में जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत, कोई शक'.. बोले नीतीश के मंत्री
छपरा में जहरीली शराब (Chapra Hooch Tragedy ) से मौत के आंकड़े को लेकर बिहार सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. बिहार सरकार के उत्पाद मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छपरा में 38 लोगों की मौत हुई है. अभी भी इस मामले की जांच चल रही है. विपक्ष पूरे मामले में भ्रम फैला रहा है. उन्होंने कानून का हवाला देते हुए कहा कि इसमें मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है. पढ़ें पूरी खबर-

8. पटना पुलिस की कवायदः थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का होगा वेरिफिकेशन
सारण जिले में लोगों ने शिकायत की थी कि लोकल थाना ने जब्त स्प्रिट को शराब माफिया (chhapra liquor case) को बेचा था. इस मामले की जांच चल रही है. पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना जिला के उत्पाद थानों के साथ-साथ सभी थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का वेरिफिकेशन कराया जाएगा. उसके लिए एक टीम बनाई जाएगी.

9. 'भगवान सद्बुद्धि दें, लाशों की ढेर पर राजनीति बंद करें'.. बोधिवृक्ष के नीचे BJP विधायकों का मौनव्रत
सारण जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy) को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर के बोधिवृक्ष के नीचे मौन व्रत रखकर सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को लाशों के ढेर पर राजनीति बंद करने की नसीहत भी दी. पढ़ें-

10. सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़
Supaul Crime News सुपौल में एसएसबी जवानों ने करीब 600 किलो गांजा बरामद किया (Smuggling In Supaul) है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

1. बोले तेजस्वी - 'शराबबंदी खत्म करना है तो खुलकर बोले BJP, लेकिन वो भाग जा रही है"
बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban ) को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अगर शराबबंदी खत्म करवाना है. तो BJP को खुलकर बोलना चाहिए लेकिन वो भाग जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

2. Chapra Hooch Tragedy: 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा'.. मांझी ने इस अंदाज में मांगा मुआवजा
छपरा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Chapra) को लेकर बीजेपी लगातार सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. सोमवार को भी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चली. सरकार से पीड़ित परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग कर रही है. अब इस कड़ी में सरकार के सहयोगी दल भी जुड़ गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे पर क्या कहा, पढ़िये.

3. 'टीचर को भगाकर मैंने शादी की है, अब पापा दे रहे हैं धमकी'.. VIDEO में देखिए प्रेमिका की दुहाई
बेतिया के वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगा रही है. लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ है और वह कह रही है कि मैंने अपनी मर्जी से अपना घर छोड़ा है. मेरे प्रेमी को मैंने डराया धमकाया और फिर उससे शादी की कर ली. साथ ही लड़की अपने माता पिता और मामा पर गंभीर आरोप भी लगा रही है. जानें पूरा मांजरा.. (Bettiah viral video)

4. 'तुम लोग शराबी हो गए हो' : विजय सिन्हा बोले- 'विधायकों का ब्लड टेस्ट कराएं नीतीश सरकार'
Bihar Politics नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार विधानसभा के गेट पर विधायकों का ब्लड टेस्ट कराएं. ब्लड टेस्ट के बाद नीतीश कुमार को पता चल जाएगा कि उनके आसपास रहने वाले कितने नेता शराबी हैं. पढ़ें पूरी खबर

5. शान की जिंदगी जीने के बदले पहुंच गया हवालात, महंगी कार और मोबाइल का शौकीन निकला लुटेरा
Rohtas News बिहार के रोहतास में लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. वहीं इस खुलासे से पुलिस खुद हैरान है. क्योंकि गिरफ्तार आरोपी महंगी कार व मोबाइल खरीदने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे हवालात भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

6. बेतिया में एक बार फिर मिली चार आंखों वाली दो मछली, देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी
बेतिया में दो अजीबोगरीब मछलियां (Unique fish Found in Bettiah) मिली हैं. मछली की चार आंख और उसकी अलग बनावट सामान्य मछली से बिल्कुल अलग है. ऐसे में लोग लोग मछली को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. एक मछली की वजन करीब 500 ग्राम है.पढ़ें पूरी खबर....

7. 'छपरा में जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत, कोई शक'.. बोले नीतीश के मंत्री
छपरा में जहरीली शराब (Chapra Hooch Tragedy ) से मौत के आंकड़े को लेकर बिहार सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. बिहार सरकार के उत्पाद मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छपरा में 38 लोगों की मौत हुई है. अभी भी इस मामले की जांच चल रही है. विपक्ष पूरे मामले में भ्रम फैला रहा है. उन्होंने कानून का हवाला देते हुए कहा कि इसमें मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है. पढ़ें पूरी खबर-

8. पटना पुलिस की कवायदः थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का होगा वेरिफिकेशन
सारण जिले में लोगों ने शिकायत की थी कि लोकल थाना ने जब्त स्प्रिट को शराब माफिया (chhapra liquor case) को बेचा था. इस मामले की जांच चल रही है. पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना जिला के उत्पाद थानों के साथ-साथ सभी थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का वेरिफिकेशन कराया जाएगा. उसके लिए एक टीम बनाई जाएगी.

9. 'भगवान सद्बुद्धि दें, लाशों की ढेर पर राजनीति बंद करें'.. बोधिवृक्ष के नीचे BJP विधायकों का मौनव्रत
सारण जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy) को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर के बोधिवृक्ष के नीचे मौन व्रत रखकर सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को लाशों के ढेर पर राजनीति बंद करने की नसीहत भी दी. पढ़ें-

10. सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़
Supaul Crime News सुपौल में एसएसबी जवानों ने करीब 600 किलो गांजा बरामद किया (Smuggling In Supaul) है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.