भागलपुर: बिहार के भागलपुर की सोशल मीडिया क्वीन संचिता बसु अपनी पहली साउथ फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो (Sanchita Basu film First Day First Show) रिलीज होने के बाद अपने घर ( Sanchita Basu Reached Bhagalpur) पहुंची. संचिता बसु अपनी फिल्म रिलीज होने के बाद काफी खुश दिख रही हैं. साथ साथ उनका परिवार भी अपनी बिटिया की सफलता से खुश है. मोबाइल के कैमरे से निकलकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने को लेकर संचिता बसु ने अपने अनुभव ईटीवी भारत के साथ साझा किया.
फिल्म रिलीज होने के बाद भागलपुर पहुंची संचिता बसु: संचिता बसु ने बताया कि मूवी की लॉन्चिंग के दौरान जब वह साउथ इंडिया के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ मंच साझा कर रही थी तो शुरू में वह काफी नर्वस हो रही थीं लेकिन उन्हें काफी ज्यादा प्यार साउथ इंडिया के लोगों से मिला है. संचिता बसु का करियर टिकटॉक गर्ल के रूप में शुरू हुआ और साउथ इंडियन फिल्म जगत तक पहुंचा. संचिता साउथ की फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में लीड हीरोइन की रोल निभा रही हैं. 2 सितंबर को संचिता बसु की पहली फिल्म रिलीज हो गयी है. दक्षिण भारत के सिनेमा घरों के साथ-साथ विदेश में भी ये फिल्म रिलीज हुई है. सभी जगहों पर फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.
"छोटे कैमरे पर वीडियो बनाना और बड़े पर्दे पर काम करना बहुत अलग है. पहले दिन मैं बहुत नर्वस थी. लेकिन टीम के सपोर्ट के कारण मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा. मुझे लगा ही नहीं कि मैं बिहार से बाहर हूं. हैदराबाद मुझे मेरे घर की तरह लग रहा था. फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे बहुत सहायता दी. मम्मी ने भी काफी मदद की. डेली लाइफ में लोग स्ट्रेस में रहते हैं इसलिए यह कॉमेडी फिल्म बनाई गई है. मेरी तमिल मूवी भी जल्द आप देख पाएंगे. जब पता चला कि फिल्म प्रमोशन में चिरंजीवी सर आ रहे हैं तो मैं नर्वस थी. मैंने दिल से उनके लिए बोला. मेरा सपना सच हो गया."- संचिता बसु, अभिनेत्री
'हैदराबाद में मिला इतना प्यार..लगा मेरा घर है': संचिता बसु ने बताया के शुरू में मैं काफी ज्यादा घबराई हुई थी. डायलॉग क्या होंगे उसके एक्सप्रेशन क्या होंगे, इसे लेकर नर्वस थी. लेकिन साउथ के कलाकारों का इतना ज्यादा सहयोग मिला कि हैदराबाद बिल्कुल घर की तरह लगने लगा. फिल्म को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि इसे हिंदी में भी डब किया जाए ताकि बिहार के लोग भी इस मूवी को देखकर एंजॉय कर पाएंगे. यह पूरी मूवी फुल ऑफ कॉमेडी है. लोगों की जिंदगी में स्ट्रेस काफी ज्यादा बढ़ गया है इसलिए इस तरह के कंसेप्ट पर फिल्म बनाई गई है ताकि लोग फुल इंटरटेनमेंट कर सकें.
'मेरी सफलता के पीछे मेरी मां का हाथ': बातचीत के क्रम में संचिता बसु ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरी मां को जाता है. हर तरीके से शुरू से ही मेरी मां मेरे साथ थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हमेशा साथ साथ रहती थी. वहीं संचिता की मां ने कहा कि मेरी बेटी काफी अच्छी है इसलिए वह मेरा नाम ले रही है. लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतनी अच्छी बेटी मिली है. ईश्वर का आशीर्वाद है. आप सभी लोगों का प्यार है जिसकी वजह से मेरी बेटी का कैरियर यहां तक पहुंचा है. संचिता बसु जल्द ही एक तमिल फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है.
कौन हैं संचिता बसु: 24 मार्च 2004 को भागलपुर में जन्मी संचिता मूल रूप से सहरसा के सलखुआ की रहने वाली हैं. संचिता बसु की मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं. वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी. पिता शैलेन्द्र कुमार बिजनेसमैन हैं. भागलपुर के तिलकामांझी मोहल्ले में बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता ने घर बनाया था, जबकि पैतृक घर सहरसा जिले के सलखुआ और ननिहाल खगड़िया जिले के अलौली में है. लोग बताते है कि एक्सप्रेशन क्वीन संचिता बसु की अदा कुछ-कुछ बालीवुड की मशहूर अदाकारा रही श्री देवी से मिलती जुलती है.
कोरोना की पहली लहर के दौरान ही संचिता बसु ने इस क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. सबसे खास बात यह है कि संचिता के सारे वीडियो उनकी मां वीणा राय ही शूट करती थीं. फिलहाल, वो माउंट कार्मेल में 12वीं की छात्रा हैं. टिक टॉक बैन होने के बाद बिहार की इस लड़की ने अन्य इंटरनेट मीडिया ऐप पर अपनी एक्टिंग के बदौलत अच्छी खासी पहचान बना ली. बिहार ही नहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग संचिता को पसंद करने लगे. लोगों को संचिता की सादगी भरे वीडियो काफी पसंद आए.
पहले शौक से शुरू किया था टिकटॉक : संचिता बसु ने चाइनीज ऐप टिक टॉक (Tik Tok Star Sanchita Basu) से अपना सफर शुरू किया. शुरुआत में सिर्फ मनोरंजन को लेकर वीडियो बनाना शुरू किया. एक ही साल में टिक टॉक पर करीब 3 मिलियन फॉलोवर्स हो गये. फिर टिक टॉक बैन हो गया, जिसके बाद थोड़ी मायूसी हुई. उसके बाद स्नैक ऐप पर वीडियो बनाना शुरू किया, जहां संचिता को काफी पसंद किया गया. अभी संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.