ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: आज से शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इतने पदों के लिए होगी बहाली - पटना न्यूज

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं की प्रतिक्षा की घड़ी अब समाप्त होने वाली है. आज से 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके लिए बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

बिहार में शिक्षक बहाली
बिहार में शिक्षक बहाली
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 7:22 AM IST

पटना: बिहार में शिक्षक बहाली के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बिहार लोक सेवा आयोग ने सातवें चरण के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. अभ्यर्थिी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Niyojit Teacher: नियोजित शिक्षकों को टीचर भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट, अधिसूचना जारी

किन पदों के लिए होगी बहाली: नोटिफिकेशन के तहत कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943 पद, कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए 32,916 पद और 11वीं से 12वीं के लिए 57,602 पदों के भर्ती होगी. 12 जुलाई 2023 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

कब होगी शिक्षक बहाली की परीक्षा?: शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी की ओर से जो भर्ती कैलेंडर जारी किया गया था, उसके तहत अगस्त महीने में परीक्षी होगी. अलग-अलग चरणों में इसके लिए एग्जाम होंगे. 19, 20, 26 और 27 को शिक्षक भर्ती परीक्षा होनी है.

दो पाली में होंगे एग्जाम: बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि अभी तक एक शिफ्ट में 6 लाख तक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. ऐसे में अगर इससे अधिक आवेदक होंगे तो दो शिफ्ट में एग्जाम लिए जाएंगे. हालांकि हमारी पहली प्राथमिकता एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की होगी.

अपियरिंग अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका: 30 मई को नोटिफिकेशन जारी करने के बाद बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा था कि शिक्षक बहाली में सी-टेट 2023 के अपियरिंग कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. उनके लिए 31 अगस्त 2023 तक का मौका दिया जाएगा. इसमें डीएलएड और बीएड दोनों के ही अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं महिलाओं के लिए प्राथमिक विद्यालय में 50 फीसदी आरक्षण होगा. मेन पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी.

पटना: बिहार में शिक्षक बहाली के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बिहार लोक सेवा आयोग ने सातवें चरण के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. अभ्यर्थिी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Niyojit Teacher: नियोजित शिक्षकों को टीचर भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट, अधिसूचना जारी

किन पदों के लिए होगी बहाली: नोटिफिकेशन के तहत कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943 पद, कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए 32,916 पद और 11वीं से 12वीं के लिए 57,602 पदों के भर्ती होगी. 12 जुलाई 2023 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

कब होगी शिक्षक बहाली की परीक्षा?: शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी की ओर से जो भर्ती कैलेंडर जारी किया गया था, उसके तहत अगस्त महीने में परीक्षी होगी. अलग-अलग चरणों में इसके लिए एग्जाम होंगे. 19, 20, 26 और 27 को शिक्षक भर्ती परीक्षा होनी है.

दो पाली में होंगे एग्जाम: बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि अभी तक एक शिफ्ट में 6 लाख तक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. ऐसे में अगर इससे अधिक आवेदक होंगे तो दो शिफ्ट में एग्जाम लिए जाएंगे. हालांकि हमारी पहली प्राथमिकता एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की होगी.

अपियरिंग अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका: 30 मई को नोटिफिकेशन जारी करने के बाद बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा था कि शिक्षक बहाली में सी-टेट 2023 के अपियरिंग कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. उनके लिए 31 अगस्त 2023 तक का मौका दिया जाएगा. इसमें डीएलएड और बीएड दोनों के ही अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं महिलाओं के लिए प्राथमिक विद्यालय में 50 फीसदी आरक्षण होगा. मेन पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी.

Last Updated : Jun 17, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.