पुरी/पटना: बिहार के राजधानी पटना की एक छात्रा ने सोमवार को पुरी में जगन्नाथ मंदिर के सामने बददंदा में श्रीमद्भगवत गीता पढ़ते हुए देखी गई. दरअसल, छात्रा जया कुमारी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है. वो महाप्रभु का आशीर्वाद लेने के लिए बिहार से पुरी अकेले आई हैं.
'जरूरी यह नहीं है कि भगवान के दर्शन हो'
इस मौके पर जया कुमारी ने कहा कि वो पटना से पुरी ट्रेन से रविवार को आई. फिर मंदिर पहुंच कर अपना भजन साधना में लीन हो गई. उसने कहा कि अभी वो मेडिकल एंट्रेंस (नीट) की तैयारी कर रही है. वहीं उसने कहा कि जरूरी यह नहीं है कि भगवान के दर्शन हो.
'भगवान हमेशा स्मरण में रहे'
जया ने कहा कि जरुरी यह है की भगवान हमेशा स्मरण में रहे. भगवान का स्मरण हर पल रहे ये माइने रखता है. उसने कहा कि भगवान तो एक पल में मिल जायेंगे. उसने कहा कि आप सच्चे भक्त को देखेंगे तो आपका सर खुद झुक जायेगा. वहीं उसने कहा कि हम यहां से तब तक नहीं जायेंगे जब तक वो हमें दर्शन नहीं दे देते.