पटना : बिहार की नीतीश सरकार छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (बीएससीसीएस) चल रही है. क्या इसके बारे में आपको पता है, कि आखिर किसको इसका कैसे लाभ मिल सकता है? कैसे छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं? आगे हम आपको हर एक जानकारी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - छात्रों के सपनों को साकार कर रहा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
BSCCS में कर्ज की गारंटर राज्य सरकार : दरअसल, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. बीएससीसीएस योजना के तहत गरीब छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए बैंक से लोन मिलता है. इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लिए गए कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद है. BSCCS योजना के लिए राज्य सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ समझौता किया है.
कब तक नहीं देना होगा ब्याज : इस योजना के तहत शिक्षा ऋण अधिकतम 4 लाख रुपये तक स्वीकृत की जाएगी. इस लोन को अगर छात्र या उनके अभिभावक पाठ्यक्रम समाप्ति के एक वर्ष बाद तक जमा करते हैं तो ब्याज की राशि नहीं देनी होगी. यही नहीं नैकरी मिलने के 6 माह (जो सबसे पहले हो) तक ब्याज की राशि देय नहीं होगी.
किसको कितना देना होगा ब्याज : इस ऋण राशि पर सरल ब्याज की दर 4 प्रतिशत होगी. इसके तहत महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन फार्म भरने में कोई दिक्कत आ रही तो आप प्रबंधक डीआरसीसी से सम्पर्क कर सकते हैं.
कैसे करें BSCCS के लिए आवेदन : BSCCS योजना के लिए विद्यार्थी एप या पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें बैंक की शाखाओं का चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है. बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा. आवदेक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) जरूरी होता है.