बेगूसराय/पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला का कुख्यात अपराधी अजय सहनी को गिरफ्तार किया (Bihar STF Arrested Wanted Criminal) है. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि वह बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. जिसके बाद विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश पर अपराध के कई मामले दर्ज हैं. उस पर दरभंगा जिले के पंजाब नेशनल बैंक से 42 रुपये लूटने का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें: बिहार STF की विशेष इंटेलिजेंस इकाई रोकेगी नक्सल वारदात और संगठित अपराध: एडीजी
छापेमारी कर अपराधी को पकड़ा: जानकारी के मुताबिक पुलिस अपराधी अजय सहनी पिता स्वर्गीय दुरंत साहनी की तलाश कई दिनों से कर रही थी. इसी बीच बिहार एसटीएफ टीम को उसके बार में गुप्त सूचना मिली. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी को बेगूसराय जिले से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास से तीन मोबाइल फोन मिले है. उसका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार STF ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस बरामद
बैंक से लूट थे 42 लाख रुपये: दरअसल कुख्यात वांछित अपराधी अजय साहनी 7 अप्रैल 2022 को अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दरभंगा जिला के बरौली थाना अंतर्गत सुपौल बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से करीब 42 लाख रुपए की राशि की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके खिलाफ नादकोठी बेगूसराय थाना के अलावे कई और थानों में मामला दर्ज है.