पटना: बिहार एसटीएफ ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जहां कुख्यात अपराधी मोनू सिंह (Wanted Monu Singh Arrested) को एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है तो वहीं दरभंगा का कुख्यात अपराधी विश्वजीत प्रताप सिंह (Wanted Vishwajeet Pratap Singh Arrested ) उर्फ विशु को मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से दबोचा गया.
यह भी पढ़ें: कुख्यात नक्सली लल्लू यादव गिरफ्तार, बिहार STF को कई दिनों से थी तलाश
मोनू को पश्चिम बंगाल में दबोचा: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी चवनी सिंह उर्फ मोनू सिंह को पश्चिम बंगाल के बागुईआटि थाना क्षेत्र के तेघरिया से छापामारी कर गिरफ्तार (Criminal Monu Arrested Form Kolkata) किया. अपराधी मोनू के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. सिवान और गोपालगंज में भी मोनू के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ का रहने वाला है. इसकी तलाश एसटीएफ की टीम को काफी दिनों से थी. गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी बंगाल से सुनिश्चित हो पाई है.
यह भी पढ़ें: वांटेड अपराधी लक्ष्मण राम को STF ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं कई संवेदनशील मामले
दरभंगा का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार: इधर, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने दरभंगा जिला का कुख्यात वांछित अपराधी विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ विशु पिता को मुजफ्फपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रीवा बिचला टोला से गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी विश्वजीत प्रताप सिंह के खिलाफ मुजफ्फरपुर में 4 से अधिक मामले दर्ज हैं. यह अपराधी वर्ष 2019 में लहरिया सराय थाना क्षेत्र के संजय कुमार लोहिया के घर से हुई लाखों रुपए की ज्वेलरी डकैती मामले में भी शामिल था.