पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के तीन कोठिया मोहल्ले में 11 फरवरी 2023 को बरामद किए गए 3 टाइम बम कांड का मुख्य साजिशकर्ता जैकी ऊर्फ अहमद अली को बिहार STF ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इस बारे बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जैकी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताया कि अभी तक बरामद हुए तीनों बमों की FSL रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बरामद विस्फोटक था या कुछ और है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद, पुलिस महकमे में हड़कंप
टाइम बम बरामदगी कांड : बता दें कि मुजफ्फरपुर में सूचना मिली थी कि तीन कोठिया इलाके में जैकी के घर पर स्मैक लाई जा रही है. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर तीन टाइम बम मिले थे. उसकी बनावट ऐसी थी कि घड़ी को सर्किट के जरिए बम से जोड़ा गया था. पुलिस ने छानबीन की तो स्मैक के साथ तीन टाइम बम बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने जैकी के भाई जावेद को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा जावेद के साथ यूपी के दो आरोपी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ था. टाइम बम की सूचना पर कई एजेंसियां सक्रिय हो गईं.
-
बिहार STF के द्वारा वांछित अभियुक्त अहमद अली उर्फ जैकी की कोलकाता से गिरफ्तारी :-
— Bihar Police (@bihar_police) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थानान्तर्गत दिo-11.02.23 को की गयी छापेमारी में मादक पदार्थ एवं टाईमरयुक्त बम जैसी चीज मिलने पर दर्ज कांड सं0-51/23 में अहमद अली मुख्य अभियुक्त है।
">बिहार STF के द्वारा वांछित अभियुक्त अहमद अली उर्फ जैकी की कोलकाता से गिरफ्तारी :-
— Bihar Police (@bihar_police) March 13, 2023
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थानान्तर्गत दिo-11.02.23 को की गयी छापेमारी में मादक पदार्थ एवं टाईमरयुक्त बम जैसी चीज मिलने पर दर्ज कांड सं0-51/23 में अहमद अली मुख्य अभियुक्त है।बिहार STF के द्वारा वांछित अभियुक्त अहमद अली उर्फ जैकी की कोलकाता से गिरफ्तारी :-
— Bihar Police (@bihar_police) March 13, 2023
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थानान्तर्गत दिo-11.02.23 को की गयी छापेमारी में मादक पदार्थ एवं टाईमरयुक्त बम जैसी चीज मिलने पर दर्ज कांड सं0-51/23 में अहमद अली मुख्य अभियुक्त है।
जैकी को गिरफ्तार कर बिहार लाई STF: पुलिस छानबीन करने लगी कि बम क्यों और किस लिए लाया गया. कहां इसे विस्फोट किया जाना था. टारगेट पर कौन था. ये तमाम सवाल थे जिनके जवाब पुलिस ढूंढ रही थी. लेकिन इस मामले में फरार चल रहा जैकी ही पूरी डिटेल दे सकता था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी. एक टीम को जैकी के कोलकाता में होने का पता चला तो बिहार एसटीएफ ने उसे कोलकाता से दबोच लिया.
मास्टरमाइंड जैकी ने उगले राज: बिहार लाकर जैकी से जब पुलिस ने अपने सवाल सख्ती से पूछा तो उसने सारे जवाब उगलना शुरू कर दिया. सूत्रों की मानें तो उसने बताया कि उसने कहां-कहां और कैसे पटना और कोलकाता से बम बनाने का सामान खरीदा. फिर मुजफ्फरपुर में कैसे उसे असेंबल किया गया. बिहार पुलिस अभी भी जैकी ऊर्फ अहमद अली से पूछताछ कर रही है.