ETV Bharat / state

Patna News: बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, कैमूर और मोतिहारी से कुल 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार - Two arrested from Kaimur

बिहार एसटीएफ को एक के बाद एक दो बड़ी सफलताएं मिली हैं. कैमूर और मोतिहारी से स्थानीय पुलिस के सहयोग से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही एसटीएफ ने लूट और हत्या के दो बड़े मामलों की गुत्थी सुलझा दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar STF arrested four criminals
Bihar STF arrested four criminals
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:03 PM IST

पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एक विशेष टीम के द्वारा कैमूर भभुआ जिला पुलिस के सहयोग से भभुआ कैमूर थाना कांड संख्या 19/23 के तहत आर्म्स एक्ट में फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी विक्की कुमार को दानापुर क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- ये भी पढ़ें- मुंगेर में CSP संचालक से लाखों की लूट.. पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम

लूट और हत्या मामले में दो गिरफ्तार: वहीं विक्की से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान विक्की ने कई जानकारी दी. विक्की की निशानदेही पर दूसरे आरोपी राहुल उर्फ तेजबली को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. राहुल कैमूर जिला के भभुआ का रहने वाला है. दरअसल इन दोनों अपराधियों पर हत्या और लूट का मामला है. पुलिस के मुताबिक 7 जनवरी 2023 को भभुआ जिला अंतर्गत हिताची कंपनी द्वारा एटीएम में पैसे डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड को इन दोनों ने गोली मारकर हत्या कर दी और तेरह लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

टीम ने बरामद किया लूटा गया कैश: विक्की और राहुल के पास से चार देसी पिस्तौल ,37 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त की गई मोबाइल, जूता, जैकेट, बैग और कोटक महिंद्रा बैंक सगुना मोड़ ब्रांच से लूटा गया ₹200000 बरामद किया गया.

मोतिहारी से भी दो गिरफ्तार: वही दूसरी बड़ी सफलता बिहार एसटीएफ को तब मिली जब टीम ने मोतिहारी जिले के सहयोग से चकिया थाना कांड संख्या 213/22 के तहत फरार अपराधी विकास राय और मुन्ना कुमार को धर दबोचा. मोतिहारी जिला के चकिया थाना अंतर्गत पूरन छपरा चौक से छापेमारी कर लूटे गए आभूषण सोना चांदी और अन्य सामान के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों द्वारा 25 मई को मोतिहारी जिला के चकिया थाना अंतर्गत चकिया बाजार के देवी प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान से सोना चांदी के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एक विशेष टीम के द्वारा कैमूर भभुआ जिला पुलिस के सहयोग से भभुआ कैमूर थाना कांड संख्या 19/23 के तहत आर्म्स एक्ट में फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी विक्की कुमार को दानापुर क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- ये भी पढ़ें- मुंगेर में CSP संचालक से लाखों की लूट.. पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम

लूट और हत्या मामले में दो गिरफ्तार: वहीं विक्की से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान विक्की ने कई जानकारी दी. विक्की की निशानदेही पर दूसरे आरोपी राहुल उर्फ तेजबली को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. राहुल कैमूर जिला के भभुआ का रहने वाला है. दरअसल इन दोनों अपराधियों पर हत्या और लूट का मामला है. पुलिस के मुताबिक 7 जनवरी 2023 को भभुआ जिला अंतर्गत हिताची कंपनी द्वारा एटीएम में पैसे डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड को इन दोनों ने गोली मारकर हत्या कर दी और तेरह लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

टीम ने बरामद किया लूटा गया कैश: विक्की और राहुल के पास से चार देसी पिस्तौल ,37 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त की गई मोबाइल, जूता, जैकेट, बैग और कोटक महिंद्रा बैंक सगुना मोड़ ब्रांच से लूटा गया ₹200000 बरामद किया गया.

मोतिहारी से भी दो गिरफ्तार: वही दूसरी बड़ी सफलता बिहार एसटीएफ को तब मिली जब टीम ने मोतिहारी जिले के सहयोग से चकिया थाना कांड संख्या 213/22 के तहत फरार अपराधी विकास राय और मुन्ना कुमार को धर दबोचा. मोतिहारी जिला के चकिया थाना अंतर्गत पूरन छपरा चौक से छापेमारी कर लूटे गए आभूषण सोना चांदी और अन्य सामान के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों द्वारा 25 मई को मोतिहारी जिला के चकिया थाना अंतर्गत चकिया बाजार के देवी प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान से सोना चांदी के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.