पटना: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बेगूसराय पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें किशन कुमार, सोनू झा, शत्रुघ्न कुमार उर्फ दुलदुल सिंह, शुभम कुमार और कारू कुमार शामिल हैं.
सभी अपराधी बमबम महतो गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. इन अपराधियों के पास से एसटीएफ ने डीडीबीएल गन, 27 जिन्दा कारतूस, 1 देसी कट्टा, .315 की 5 गोलियों, 2 बाइक और 4 मोबाइल बरामद किया है.
12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी
बता दें कि ये सभी एक महिला की हत्या के आरोपी हैं. एसटीएफ की टीम ने मधुसूदन महतो की पत्नी की हत्या के महज 12 घंटे के भीतर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. माना जारहा है पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इन अपराधियों की मदद से इनके गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.