पटना: राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को 3 नवंबर को पत्र भेजकर धमकी दी गई कि डेढ़ करोड़ रुपये दो वरना वंदे भारत, राजधानी और जनशताब्दी ट्रेन नहीं चलने दूंगा. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद से पुलिस लगातार इसकी जांच में जुटी हुई है. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बिहार के सभी स्टेशनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
''पूरे बिहार में स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. छठ पर्व और दीपावली को देखते हुए भी कई टीमें गठित की गई हैं. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है. कहीं कोई गड़बड़ी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है." - अमृतेंद शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना
पर्व को लेकर ट्रेनों में व स्टेशन पर भीड़ः दिपावली और छठ पर्व को लेकर दूर दराज से लोग अपने घर पहुंचते हैं. ट्रेनों में और स्टेशनों पर काफी भीड़ होती है. जिसको लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है. पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. कई टीमें भी गठित की गई हैं. रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है जो लगातार इस मामले की जांच कर रही है.
भीड़ को देखते हुए रिस्क नहीं ले रही पुलिसः बता दें कि इससे पहले भी पर्व त्योहार के समय पटना जंक्शन पर बम होने के सूचना दी जाती रही है. हर बार यह फेक कॉल ही साबित हुआ है. लेकिन, पर्व-त्योहार पर भीड़ को देखते हुए पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसलिए इस मामले में जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ंः Bihar News: पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर रेलवे पुलिस
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर रेलवे पुलिस