ETV Bharat / state

बिहार राज्य महिला आयोग हुआ हाईटेक, अब ऑनलाइन होगी मामलों की सुनवाई - bihar news

आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने बताया कि अधिक केस जमा होने के कारण आयोग ने संक्रमण काल में भी सुनवाई करने का फैसला किया है. हालांकि, इस दौरान कार्यालय तो बंद रहेगा. लेकिन मामले की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी.

बिहार राज्य महिला आयोग
बिहार राज्य महिला आयोग
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:27 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान राज्य महिला आयोग अब हाईटेक हो गया है. इस मामले पर आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने बताया कि सुनवाई के लिए फिरियादियों को कार्यालय नहीं आना पड़े, इसके लिए घर से ही मामले की सुनवाई और नोटिस भेजा जाएगा.

'घर बैठे होगी मामले की सुनवाई'
दिलमणि मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान आयोग के कार्यालय बंद थे. जिस वजह से वर्तमान में हजारों से अधिक मामले पेंडिग पड़े हुए हैं.

ऑनलाइन होगी मामले की सुनवाई
आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने बताया कि लगभग तीन महीने बाद आयोग में कार्य शुरू हुआ था. लेकिन संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया. अधिक केस जमा होने के कारण आयोग ने संक्रमण काल में भी सुनवाई करने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान कार्यालय तो बंद रहेगा. लेकिन मामले की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रतिदिन 80 से अधिक शिकायतें
राज्य महिला आयोग में पूरे बिहार से प्रतिदिन लगभग 70-80 मामले आते हैं, जिनकी सुनवाई एक दिन में अगर नहीं हो पाती है, तो शिकायतकर्ताओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है. अब सब ऑनलाइन हो जाने से फरियादियों की परेशानी दूर हो जाएगी.

वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
गौरतलब है कि बिहार राज्य महिला आयोग में घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से जुड़ी परेशानियों के लिये पूरे बिहार से फरियादी महिलाएं आती हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए महिलाओं को पहले आयोग तक आना पड़ता था.

ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद फरियादियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे. वहीं. बंदी और कोरोना के प्रभाव को देखते हुए अब शिकायतों को निपटारा भी ऑनलाइन ही किया जा रहा है.

पटना: लॉकडाउन के दौरान राज्य महिला आयोग अब हाईटेक हो गया है. इस मामले पर आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने बताया कि सुनवाई के लिए फिरियादियों को कार्यालय नहीं आना पड़े, इसके लिए घर से ही मामले की सुनवाई और नोटिस भेजा जाएगा.

'घर बैठे होगी मामले की सुनवाई'
दिलमणि मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान आयोग के कार्यालय बंद थे. जिस वजह से वर्तमान में हजारों से अधिक मामले पेंडिग पड़े हुए हैं.

ऑनलाइन होगी मामले की सुनवाई
आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने बताया कि लगभग तीन महीने बाद आयोग में कार्य शुरू हुआ था. लेकिन संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया. अधिक केस जमा होने के कारण आयोग ने संक्रमण काल में भी सुनवाई करने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान कार्यालय तो बंद रहेगा. लेकिन मामले की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रतिदिन 80 से अधिक शिकायतें
राज्य महिला आयोग में पूरे बिहार से प्रतिदिन लगभग 70-80 मामले आते हैं, जिनकी सुनवाई एक दिन में अगर नहीं हो पाती है, तो शिकायतकर्ताओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है. अब सब ऑनलाइन हो जाने से फरियादियों की परेशानी दूर हो जाएगी.

वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
गौरतलब है कि बिहार राज्य महिला आयोग में घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से जुड़ी परेशानियों के लिये पूरे बिहार से फरियादी महिलाएं आती हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए महिलाओं को पहले आयोग तक आना पड़ता था.

ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद फरियादियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे. वहीं. बंदी और कोरोना के प्रभाव को देखते हुए अब शिकायतों को निपटारा भी ऑनलाइन ही किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.