ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय सेवा आयोग का कमाल, 24 घंटे में जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर का फाइनल रिजल्ट - बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग

राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली को लेकर अंगिका विषय के लिए तीन अभ्यार्थियों को सफल घोषित कर दिया है. आयोग ने साक्षात्कार के 24 घंटे के भीतर ही परिणाम जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वविद्यालय सेवा आयोग
विश्वविद्यालय सेवा आयोग
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 12:57 AM IST

पटना:बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (Bihar State University Service Commission) ने 15 जुलाई को असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद पर बहाली के लिए साक्षात्कार (Interview) शुरू किया. पहले दिन अंगिका विषय के लिए साक्षात्कार आयोजित हुआ और 24 घंटे में ही आयोग ने रिजल्ट जारी करते हुए तीन अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:बिहार के लाखों शिक्षकों का एक ही सवाल- कब होगा मेरा ट्रांसफर? जवाब भी जान लीजिए

गौरतलब है कि एक तरफ बिहार में तमाम आयोग और रिक्रूटमेंट बोर्ड पर रिजल्ट में देरी के आरोप लगते हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इस परिपाटी से अलग रुख अपनाते हुए कमाल की तेजी दिखाते हुए 24 घंटे में फाइनल रिजल्ट देकर सबको आश्चर्य में डाल दिया है.

बता दें कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने अंगिका विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बहाली के लिए 15 जुलाई को इंटरव्यू का आयोजन किया था. जिसमें कुल 4 पदों पर बहाली के लिए 6 लोगों ने आवेदन किया था. सभी छह अभ्यर्थी 15 जुलाई को इंटरव्यू में शामिल हुए और इनमें से तीन लोगों का फाइनल सिलेक्शन हो गया है.

इंटरव्यू के 24 घंटे बाद 16 जुलाई को आयोग ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया. इसके साथ ही बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अंगिका विषय के लिए तीन असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली हो गई है. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 पदों पर बहाली के लिए छह अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इन 4 पदों में से 1 पद अनुसूचित जाति कोटि का है. जिसके लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. इसलिए यह पद खाली रह गया और सिर्फ 3 पदों पर ही इंटरव्यू का आयोजन हुआ और तीनों पदों पर बहाली हो गई.

आपको बता दें कि लंबे समय के बाद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के जरिए बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बहाली हो रही है. कुल 4648 पदों पर बहाली के लिए 15 जुलाई से इंटरव्यू शुरू हुआ है. 52 विभिन्न विषयों में बहाली के लिए कुल 67578 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें:पटना HC में बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की वैधता पर हुई सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

इनमें सबसे पहले अंगिका का इंटरव्यू हुआ और अब 27 जुलाई को पुराण विषय के लिए इंटरव्यू का आयोजन होगा. इस बीच बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली से संबंधित एक मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है. इस बारे में पटना हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा उससे रिजल्ट प्रभावित होगा.

पटना:बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (Bihar State University Service Commission) ने 15 जुलाई को असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद पर बहाली के लिए साक्षात्कार (Interview) शुरू किया. पहले दिन अंगिका विषय के लिए साक्षात्कार आयोजित हुआ और 24 घंटे में ही आयोग ने रिजल्ट जारी करते हुए तीन अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:बिहार के लाखों शिक्षकों का एक ही सवाल- कब होगा मेरा ट्रांसफर? जवाब भी जान लीजिए

गौरतलब है कि एक तरफ बिहार में तमाम आयोग और रिक्रूटमेंट बोर्ड पर रिजल्ट में देरी के आरोप लगते हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इस परिपाटी से अलग रुख अपनाते हुए कमाल की तेजी दिखाते हुए 24 घंटे में फाइनल रिजल्ट देकर सबको आश्चर्य में डाल दिया है.

बता दें कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने अंगिका विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बहाली के लिए 15 जुलाई को इंटरव्यू का आयोजन किया था. जिसमें कुल 4 पदों पर बहाली के लिए 6 लोगों ने आवेदन किया था. सभी छह अभ्यर्थी 15 जुलाई को इंटरव्यू में शामिल हुए और इनमें से तीन लोगों का फाइनल सिलेक्शन हो गया है.

इंटरव्यू के 24 घंटे बाद 16 जुलाई को आयोग ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया. इसके साथ ही बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अंगिका विषय के लिए तीन असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली हो गई है. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 पदों पर बहाली के लिए छह अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इन 4 पदों में से 1 पद अनुसूचित जाति कोटि का है. जिसके लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. इसलिए यह पद खाली रह गया और सिर्फ 3 पदों पर ही इंटरव्यू का आयोजन हुआ और तीनों पदों पर बहाली हो गई.

आपको बता दें कि लंबे समय के बाद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के जरिए बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बहाली हो रही है. कुल 4648 पदों पर बहाली के लिए 15 जुलाई से इंटरव्यू शुरू हुआ है. 52 विभिन्न विषयों में बहाली के लिए कुल 67578 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें:पटना HC में बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की वैधता पर हुई सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

इनमें सबसे पहले अंगिका का इंटरव्यू हुआ और अब 27 जुलाई को पुराण विषय के लिए इंटरव्यू का आयोजन होगा. इस बीच बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली से संबंधित एक मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है. इस बारे में पटना हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा उससे रिजल्ट प्रभावित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.