ETV Bharat / state

पटना: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की 4 हजार 638 पदों पर भर्ती, 23 सितंबर से होंगे आवेदन

नवगठित बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने मंगलवार को 4 हजार 638 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है.अभ्यर्थी बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर से 2 नवंबर तक कर सकते हैं. आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है.

bihar
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:41 PM IST

पटना: नवगठित बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने मंगलवार को 4 हजार 638 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. लंबे समय से बिहार के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी थी. इसको देखते हुए बिहार के कुल 13 विश्वविद्यालयों में 52 विभिन्न विषयों में 4 हजार 638 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 23 सितंबर से आवेदन शुरु हो जाएगा.


गणित ,रसायन, भौतिकी ,हिंदी ,अंग्रेजी और संस्कृत समेत 52 विषयों में कुल 4 हजार 638 पदों पर सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति होनी है. बता दें कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पिछले साल ही अस्तित्व में आया है. इसके पहले 2005 में ही बिहार सरकार ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भंग कर दिया था. जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग सहायक प्रोफेसर की बहाली कर रहा था. बहाली प्रक्रिया में देरी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इधर, बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पद खाली रहने के कारण कॉलेजों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी.

इन विषयों में इस प्रकार है सीट

विषय वैकेंसी
हिंदी 292
उर्दू 100
अंग्रेजी 253
संस्कृत 76
बांग्ला 28
भोजपुरी 02
नेपाली 01
पाली 10
प्राकृत 14
विषय वैकेंसी
अरबी 02
परसियन 14
मैथिली 43
अंगिका 04
स्टैटिस्टिक्स 17
समाजशास्त्र 108
अर्थशास्त्र 268
मनोविज्ञान 424
राजनीति शास्त्र 280
bihar
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग .

इन विषयों में वैंकेसी

अंबेडकर विचार 04 ,कर्मकांड 5 ,दर्शन 135 ,गांधी विचार 02,ज्योतिष 17,साहित्य 31, ग्रामीण अध्ययन 01 ,व्याकरण 036, पुराण 03, संगीत23 ,ग्रामीण अर्थशास्त्र 08 इसके अलावा लोक प्रशासन 12, पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन 02, पीएमआईआर 18, प्राचीन भारतीय इतिहास 55 ,विधि 15, भूगर्भ शास्त्र 05, बायोकेमिस्ट्री 05, और इलेक्ट्रॉनिक 12, मानव शास्त्र 05, फिजिक्स 300, केमिस्ट्री 332, रसियन 04, बोटनी 333, गणित 261, जूलोजी 285, पर्यावरण विज्ञान 104, कॉमर्स 112, शिक्षा 10 प्रमुख है.

अभ्यर्थी बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर से 2 नवंबर तक कर सकते हैं. आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है.

पटना: नवगठित बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने मंगलवार को 4 हजार 638 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. लंबे समय से बिहार के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी थी. इसको देखते हुए बिहार के कुल 13 विश्वविद्यालयों में 52 विभिन्न विषयों में 4 हजार 638 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 23 सितंबर से आवेदन शुरु हो जाएगा.


गणित ,रसायन, भौतिकी ,हिंदी ,अंग्रेजी और संस्कृत समेत 52 विषयों में कुल 4 हजार 638 पदों पर सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति होनी है. बता दें कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पिछले साल ही अस्तित्व में आया है. इसके पहले 2005 में ही बिहार सरकार ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भंग कर दिया था. जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग सहायक प्रोफेसर की बहाली कर रहा था. बहाली प्रक्रिया में देरी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इधर, बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पद खाली रहने के कारण कॉलेजों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी.

इन विषयों में इस प्रकार है सीट

विषय वैकेंसी
हिंदी 292
उर्दू 100
अंग्रेजी 253
संस्कृत 76
बांग्ला 28
भोजपुरी 02
नेपाली 01
पाली 10
प्राकृत 14
विषय वैकेंसी
अरबी 02
परसियन 14
मैथिली 43
अंगिका 04
स्टैटिस्टिक्स 17
समाजशास्त्र 108
अर्थशास्त्र 268
मनोविज्ञान 424
राजनीति शास्त्र 280
bihar
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग .

इन विषयों में वैंकेसी

अंबेडकर विचार 04 ,कर्मकांड 5 ,दर्शन 135 ,गांधी विचार 02,ज्योतिष 17,साहित्य 31, ग्रामीण अध्ययन 01 ,व्याकरण 036, पुराण 03, संगीत23 ,ग्रामीण अर्थशास्त्र 08 इसके अलावा लोक प्रशासन 12, पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन 02, पीएमआईआर 18, प्राचीन भारतीय इतिहास 55 ,विधि 15, भूगर्भ शास्त्र 05, बायोकेमिस्ट्री 05, और इलेक्ट्रॉनिक 12, मानव शास्त्र 05, फिजिक्स 300, केमिस्ट्री 332, रसियन 04, बोटनी 333, गणित 261, जूलोजी 285, पर्यावरण विज्ञान 104, कॉमर्स 112, शिक्षा 10 प्रमुख है.

अभ्यर्थी बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर से 2 नवंबर तक कर सकते हैं. आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.