ETV Bharat / state

Bihar News : सरकारी स्कूल के 6 बाल वैज्ञानिक जाएंगे जापान, सकुरा विज्ञान एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत हुआ चयन

बिहार के 5 सरकारी स्कूल के 6 छात्र बाल वैज्ञानिक बनकर जापान जाएंगे. देशभर के 60 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें 5 बिहार से भी हैं. सभी बच्चों ने इससे पहले अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उनके टैलेंट को देखते हुए इन्हें जापान ले जाया जा रहा है.

बिहार के 6 स्कूली छात्र बाल वैज्ञानिक के रूप में जाएंगे जापान
बिहार के 6 स्कूली छात्र बाल वैज्ञानिक के रूप में जाएंगे जापान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 11:56 AM IST

पटना : बिहार के पांच सरकारी विद्यालयों के 6 बच्चे बाल वैज्ञानिक बनकर जापान जाएंगे. इन बच्चों का चयन सकुरा विज्ञान एक्सचेंज (विनिमय) कार्यक्रम के तहत किया गया है. ये सभी विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूल के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी सभी छात्रों को दी है. इन सभी छात्र-छात्राओं को दिसंबर में जापान ले जाया जाएगा. इनमें 3 बच्चे पटना के है जिसमें 2 पटना कॉलेजिएट स्कूल के हैं.

ये भी पढ़ें- अकोला के छात्र ने ईजाद किया गोबर कलेक्ट मशीन


6 छात्र बाल वैज्ञानिक बनकर जापान जाएंगे : बताते चलें कि देशभर से 60 बाल वैज्ञानिकों का जापान विजिट के लिए चयन किया गया है. चयन के लिए मैट्रिक के अंक और विज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों की अलग- अलग उपलब्धि को देखा जाता है. पहली बार बिहार के सरकारी स्कूल के छात्रों को इसमें शामिल होने का मौका मिला है. अब तक इसमें ज्यादातर निजी स्कूल के छात्र ही चयनित होते थे. लेकिन बिहार की सरकारी स्कूलों के छात्रों को यह मौका मिलना बिहार शिक्षा विभाग और बिहार के लिए गौरव का क्षण है.

एक महीने का होगा टूर : यह सभी विद्यार्थी इंस्पायर से लेकर चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस और कई विज्ञान प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहे हैं. निर्जला कुमारी ने ऑटोमेटिक चलनी बनाकर इंस्पायर में टॉप-दस में जगह बनाई थी. वहीं, मुस्कान ने ऑटोमेटिक ड्रेनेज सिस्टम का मॉडल बनाकर इंस्पायर में टॉप-5 में जगह बनाई थी. सात देशों भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम के साथ जापान विज्ञान विनिमय कार्यक्रम चलाता है. चयनित छात्रों को एक माह तक सकुरा साइंस क्लब की गतिविधियों से परिचय करवाया जाता है.

पटना : बिहार के पांच सरकारी विद्यालयों के 6 बच्चे बाल वैज्ञानिक बनकर जापान जाएंगे. इन बच्चों का चयन सकुरा विज्ञान एक्सचेंज (विनिमय) कार्यक्रम के तहत किया गया है. ये सभी विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूल के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी सभी छात्रों को दी है. इन सभी छात्र-छात्राओं को दिसंबर में जापान ले जाया जाएगा. इनमें 3 बच्चे पटना के है जिसमें 2 पटना कॉलेजिएट स्कूल के हैं.

ये भी पढ़ें- अकोला के छात्र ने ईजाद किया गोबर कलेक्ट मशीन


6 छात्र बाल वैज्ञानिक बनकर जापान जाएंगे : बताते चलें कि देशभर से 60 बाल वैज्ञानिकों का जापान विजिट के लिए चयन किया गया है. चयन के लिए मैट्रिक के अंक और विज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों की अलग- अलग उपलब्धि को देखा जाता है. पहली बार बिहार के सरकारी स्कूल के छात्रों को इसमें शामिल होने का मौका मिला है. अब तक इसमें ज्यादातर निजी स्कूल के छात्र ही चयनित होते थे. लेकिन बिहार की सरकारी स्कूलों के छात्रों को यह मौका मिलना बिहार शिक्षा विभाग और बिहार के लिए गौरव का क्षण है.

एक महीने का होगा टूर : यह सभी विद्यार्थी इंस्पायर से लेकर चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस और कई विज्ञान प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहे हैं. निर्जला कुमारी ने ऑटोमेटिक चलनी बनाकर इंस्पायर में टॉप-दस में जगह बनाई थी. वहीं, मुस्कान ने ऑटोमेटिक ड्रेनेज सिस्टम का मॉडल बनाकर इंस्पायर में टॉप-5 में जगह बनाई थी. सात देशों भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम के साथ जापान विज्ञान विनिमय कार्यक्रम चलाता है. चयनित छात्रों को एक माह तक सकुरा साइंस क्लब की गतिविधियों से परिचय करवाया जाता है.

Last Updated : Sep 7, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.