पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समित की ओर से जनाकारी दी गई थी कि 21 मार्च को दोपहर 2 बजे बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम घोषित होंगे. जिस वजह से सुबह से छात्रों और अभिभावकों में रिजल्ट जानने की उत्सुकता बढ़ने लगी. जैसे-जैसे घड़ी की सुई 2 बजे के आसपास पहुंचने लगी, तमाम छात्रों ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की बेवसाइट खोलकर बैठ गए. अचानक इतना लोड बढ़ गया कि बेवसाइट क्रैश हो गई. जिस वजह से छात्र मायूस हो गए. हालांकि बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, इन लिंक पर करें चेक
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम घोषित: हालांकि दोपहर ढाई बजे के बाद परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार की परीक्षा में 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. परीक्षा में 83.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं. साइंस में आयुषी नंदन 474 नंबर लाकर टॉपर बनी है. उसे 94.8 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं, आर्ट्स में मुहद्देसा 475 के साथ टॉपर बने हैं.
इससे पहले बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि बिहार बोर्ड 21 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे 12 वीं का परिणाम घोषित करने जा रहा है. 12वीं के छात्र-छात्राएं अपना परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं.
कला, विज्ञान और वाणिज्य के कुल 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट प्रकाशित किया जा रहा है. सभी छात्रों को इंटर परीक्षा में पास होने के लिए पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है. इसके लिए विद्यार्थियों सभी पेपर में न्यूनतम 35% अंक लाना होगा. हालांकि कि जो छात्र दो अंक से असफल होंगे उन्हें ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा ताकि वो पास हो सकें. साथ ही जो विद्यार्थी ज्यादा अंकों से फेल होंगे, उन्हें दोबारा कंपार्टमेंट एग्जाम दोना होगा.