पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. बिहार के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में 83 परीक्षा केंद्र बने हैं जिनमें कुल 55,710 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिले में यह परीक्षा 83 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों (83 exam centers in Patna) पर हो रही है. वहीं बात समस्तीपुर की करें तो यहां पर 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 21610 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-यहां आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकेंगे पूरी BPSC की तैयारी
5 लाख से ज्यादा हैं परीक्षार्थी: बता दें कि 67वीं बीपीएससी में पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित होनी थी, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए इसे बढ़ाकर 23 जनवरी किया गया. लेकिन अब ये परीक्षा रविवार 8 मई को होगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी उम्मीदवारों को प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना है.
परीक्षा में जाने से पहले ये बातें जरूरी: परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में जाने से पहले कई तरह की जांच की जायेगी. केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र अधीक्षक को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि आयोग के निर्देश के विपरीत कोई भी चीज परीक्षार्थी सेंटर के अंदर नहीं ले जा सके. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वाच, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाना वर्जित है.
794 हो गई पदों की संख्या: इस बार बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 68 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ अब यह परीक्षा 794 पदों के लिए होगी. दरअसल 67 वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 24 सितंबर 2021 को आवेदन मांगे गए थे, उस वक्त कुल सीटों की संख्या 555 थी जो बाद में बढ़कर 726 हो गई. जिन 68 सीटों की वृद्धि हुई है, उनमें 3 पद काराधीक्षक के हैं, जबकि बाकी 65 पद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP