ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ HAM करेगा आंदोलन'- श्याम सुंदर शरण - ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ हम पार्टी करेगी आंदोलन

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सभी दल तैयारी शुरू कर दिया है. एनडीए के साथ आने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा संगठन को मजबूत करने में जुटा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन जल्द ही बिहार यात्रा पर निकलेंगे. साथ ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने ताड़ी को लेकर आंदोलन करने की बात कही. पढ़ें, पूरी खबर.

HAM
HAM
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 5:33 PM IST

श्याम सुंदर शरण, राष्ट्रीय प्रवक्ता, HAM.

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अब एनडीए के साथ है. बदले हुए परिस्थिति में पार्टी संगठन मजबूत करने को लेकर लगातार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बना रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि हमलोग अब एनडीए में हैं. संगठन को मजबूत करने को लेकर जो काम पहले चल रहा था वो अभी भी चल रहा है. जब उनसे पूछा गया कि अब बीजेपी के साथ गए हैं तो कुछ टास्क भी मिला है, उन्होंने कहा कि कोई ऐसा टास्क नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: कब मिलेगी नई गाड़ी और ताड़ी ?, सीएम नीतीश कुमार से मिले जीतन राम मांझी

"सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन जुलाई में बिहार यात्रा पर निकलेंगे. जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक उनकी यात्रा होगी. पार्टी को पंचायत स्तर तक मजबूत करना है. इसको लेकर जो अभियान फरवरी से चल रहा था उसे आगे बढ़ाना है.हम किसके साथ कैसे काम करें कि गठबंधन को फायदा हो, यही सोचकर आगे हमलोग काम करेंगे"- श्याम सुंदर शरण, राष्ट्रीय प्रवक्ता, HAM

शराबबंदी को लेकर उठाए थे सवालः श्याम सुंदर शरण ने कहा कि हमारे पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी दलित के बड़े नेता हैं. हमारी पार्टी का उद्देश्य भी शुरू से रहा है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए काम करना. वो पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि दलितों के आवाज को दबाया नहीं जाय इसको लेकर हमारी पार्टी काम करती रही है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जब सरकार में थी तब भी जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर कई बार सवाल उठाए थे.

ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाया जाएः राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि शराबबंदी कानून में ताड़ी को लेकर जो रोक लगी है इस पर मांझी जी ने मुख्यमंत्री से कई बार चर्चा की लेकिन मुख्यमंत्री ने नहीं सुनी. दलित समाज के लोग ताड़ी के धंधे में लगे थे, शराब बंदी कानून आने के बाद इनका धंधा बंद हुआ कई लोग जेल में हैं. पार्टी ने ताड़ी बंदी को अपना घोषणा पत्र में रखा है. बिहार सरकार से मांग करेंगे कि ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ताड़ी पर से प्रतिबंध नहीं हटाया जाएगा तो फिर हमारी पार्टी इसको लेकर बिहार में बड़ा आंदोलन करेगी.

श्याम सुंदर शरण, राष्ट्रीय प्रवक्ता, HAM.

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अब एनडीए के साथ है. बदले हुए परिस्थिति में पार्टी संगठन मजबूत करने को लेकर लगातार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बना रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि हमलोग अब एनडीए में हैं. संगठन को मजबूत करने को लेकर जो काम पहले चल रहा था वो अभी भी चल रहा है. जब उनसे पूछा गया कि अब बीजेपी के साथ गए हैं तो कुछ टास्क भी मिला है, उन्होंने कहा कि कोई ऐसा टास्क नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: कब मिलेगी नई गाड़ी और ताड़ी ?, सीएम नीतीश कुमार से मिले जीतन राम मांझी

"सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन जुलाई में बिहार यात्रा पर निकलेंगे. जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक उनकी यात्रा होगी. पार्टी को पंचायत स्तर तक मजबूत करना है. इसको लेकर जो अभियान फरवरी से चल रहा था उसे आगे बढ़ाना है.हम किसके साथ कैसे काम करें कि गठबंधन को फायदा हो, यही सोचकर आगे हमलोग काम करेंगे"- श्याम सुंदर शरण, राष्ट्रीय प्रवक्ता, HAM

शराबबंदी को लेकर उठाए थे सवालः श्याम सुंदर शरण ने कहा कि हमारे पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी दलित के बड़े नेता हैं. हमारी पार्टी का उद्देश्य भी शुरू से रहा है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए काम करना. वो पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि दलितों के आवाज को दबाया नहीं जाय इसको लेकर हमारी पार्टी काम करती रही है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जब सरकार में थी तब भी जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर कई बार सवाल उठाए थे.

ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाया जाएः राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि शराबबंदी कानून में ताड़ी को लेकर जो रोक लगी है इस पर मांझी जी ने मुख्यमंत्री से कई बार चर्चा की लेकिन मुख्यमंत्री ने नहीं सुनी. दलित समाज के लोग ताड़ी के धंधे में लगे थे, शराब बंदी कानून आने के बाद इनका धंधा बंद हुआ कई लोग जेल में हैं. पार्टी ने ताड़ी बंदी को अपना घोषणा पत्र में रखा है. बिहार सरकार से मांग करेंगे कि ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ताड़ी पर से प्रतिबंध नहीं हटाया जाएगा तो फिर हमारी पार्टी इसको लेकर बिहार में बड़ा आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.