ETV Bharat / state

शराब से तौबा कर चुके 'पियक्कड़ों' को सम्मानित करेगी बिहार पुलिस - पुलिस मुख्यालय

शराब छोड़ चुके लोगों को बिहार पुलिस ब्रांड एंबेसडर बनायेगी. ये लोग सभी जिलों में घूम-घूमकर जागरुकता फैलाएंगे. इन लोगों की कोशिश से शराब से नाता तोड़ने वाले लोगों को पुलिस मुख्यालय में बुलाकर सम्मानित किया जायेगा. पुलिस इसे एक मिशन के तौर पर ले रही है.

patna
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 1:58 PM IST

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब छोड़ चुके लोगों को बिहार पुलिस ने सम्मानित करने का फैसला लिया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर इसकी घोषणा की. शराब छोड़ चुके लोगों के लिए राजधानी पटना में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा, जहां 40 लोगों को सम्मानित किया जायेगा.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि पुलिस शराब से नुकसान की जानकारी देने के अलावा जनता में जागरुकता फैलाने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में शराब छोड़ चुके लोगों को सपरिवार साथ बुलाया जाएगा. इस मौके पर सम्मान पाने वाले लोग और उनके परिजन आपबीती सुनाएंगे. सम्मान समारोह में सभी जिले से लोग पहुंचेंगे जो शराब से तौबा कर चुके हैं.

patna
पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

पुलिस की कोशिश में मिले अच्छे परिणाम
पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की. ऐसे में कई लोगों ने शराब से तौबा कर ली. लोगों के इस कदम से परिवार में खुशहाली आयी है. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह-2020 में पुलिस का मुख्य फोकस पूर्ण शराबबंदी पर है. डीजीपी ने उम्मीद जताई कि इस कदम से जल्द ही अच्छे परिणाम आएंगे.

संबोधित करते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

पुलिस सप्ताह का आयोजन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरियां घटे इसको लेकर पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पुलिस और पब्लिक का रिश्ता अच्छा होगा. इसके अंतर्गत पंचायत स्तर तक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुलिस और पब्लिक के बीच खेल होगा. इस प्रतियोगिता के जरिए पुलिस और पब्लिक एक-दूसरे के नजदीक आएंगे.

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब छोड़ चुके लोगों को बिहार पुलिस ने सम्मानित करने का फैसला लिया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर इसकी घोषणा की. शराब छोड़ चुके लोगों के लिए राजधानी पटना में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा, जहां 40 लोगों को सम्मानित किया जायेगा.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि पुलिस शराब से नुकसान की जानकारी देने के अलावा जनता में जागरुकता फैलाने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में शराब छोड़ चुके लोगों को सपरिवार साथ बुलाया जाएगा. इस मौके पर सम्मान पाने वाले लोग और उनके परिजन आपबीती सुनाएंगे. सम्मान समारोह में सभी जिले से लोग पहुंचेंगे जो शराब से तौबा कर चुके हैं.

patna
पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

पुलिस की कोशिश में मिले अच्छे परिणाम
पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की. ऐसे में कई लोगों ने शराब से तौबा कर ली. लोगों के इस कदम से परिवार में खुशहाली आयी है. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह-2020 में पुलिस का मुख्य फोकस पूर्ण शराबबंदी पर है. डीजीपी ने उम्मीद जताई कि इस कदम से जल्द ही अच्छे परिणाम आएंगे.

संबोधित करते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

पुलिस सप्ताह का आयोजन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरियां घटे इसको लेकर पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पुलिस और पब्लिक का रिश्ता अच्छा होगा. इसके अंतर्गत पंचायत स्तर तक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुलिस और पब्लिक के बीच खेल होगा. इस प्रतियोगिता के जरिए पुलिस और पब्लिक एक-दूसरे के नजदीक आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.