ETV Bharat / state

बिहार : मास्क नहीं लगाने वाले 33 हजार 954 लोगों पर कार्रवाई, वसूला गया 16.97 लाख का जुर्माना - bihar police

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती बरत रही है. मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:18 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार एहतियाती कदम भी उठा रही है. 16 अगस्त तक बिहार में लॉकडाउन लागू है. इस बीच, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले 33 हजार 954 व्यक्तियों से अब तक 16 लाख 97 हजार 700 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं.

बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले 5 हजार 570 व्यक्तियों से करीब 2.78 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

सख्त है सभी जिलों का पुलिस प्रशासन
जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त से शुक्रवार तक मास्क नहीं पहनने वाले 33 हजार 954 व्यक्तियों से 16 लाख 97 हजार 700 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.

  • बिहार में शनिवार को कोरोना के 3 हजार 992 नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 75 हजार 786 हो गई है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार एहतियाती कदम भी उठा रही है. 16 अगस्त तक बिहार में लॉकडाउन लागू है. इस बीच, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले 33 हजार 954 व्यक्तियों से अब तक 16 लाख 97 हजार 700 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं.

बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले 5 हजार 570 व्यक्तियों से करीब 2.78 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

सख्त है सभी जिलों का पुलिस प्रशासन
जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त से शुक्रवार तक मास्क नहीं पहनने वाले 33 हजार 954 व्यक्तियों से 16 लाख 97 हजार 700 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.

  • बिहार में शनिवार को कोरोना के 3 हजार 992 नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 75 हजार 786 हो गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.