पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार एहतियाती कदम भी उठा रही है. 16 अगस्त तक बिहार में लॉकडाउन लागू है. इस बीच, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले 33 हजार 954 व्यक्तियों से अब तक 16 लाख 97 हजार 700 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं.
बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले 5 हजार 570 व्यक्तियों से करीब 2.78 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.
-
'फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भी अपनी कार्य दक्षता का लोहा मनवा रही हैं बिहार की बेटियां'
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देखें ये खास रिपोर्ट@NitishKumar @IPRD_Bihar @DEFCCOfficial @DipakKrIAS https://t.co/rut7RBMY7e
">'फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भी अपनी कार्य दक्षता का लोहा मनवा रही हैं बिहार की बेटियां'
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 8, 2020
देखें ये खास रिपोर्ट@NitishKumar @IPRD_Bihar @DEFCCOfficial @DipakKrIAS https://t.co/rut7RBMY7e'फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भी अपनी कार्य दक्षता का लोहा मनवा रही हैं बिहार की बेटियां'
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 8, 2020
देखें ये खास रिपोर्ट@NitishKumar @IPRD_Bihar @DEFCCOfficial @DipakKrIAS https://t.co/rut7RBMY7e
सख्त है सभी जिलों का पुलिस प्रशासन
जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त से शुक्रवार तक मास्क नहीं पहनने वाले 33 हजार 954 व्यक्तियों से 16 लाख 97 हजार 700 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.
- बिहार में शनिवार को कोरोना के 3 हजार 992 नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 75 हजार 786 हो गई है.