पटना: 8 मार्च को बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षा होगी. इसके लिए प्रशासन ने पूर्व की हुई गलतियों से सबक लेते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेल ने अभ्यर्थियों की आवागमन सुविधा को लेकर यह निर्णय लिया है. बता दें कि इससे पहले रेल प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं की थी. जिस वजह से पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर जाने के दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ की थी.
दानापुर मंडल में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन:-
- 7 मार्च को पटना से रात 10 बजे बक्सर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
- 7 मार्च को दानापुर से रात 10 बजे राजगीर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
- 8 मार्च को सुबह 4 बजे बक्सर से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
- 8 मार्च को पटना से बक्सर के लिए सुबह 9 बजे एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
- 8 मार्च को बक्सर से शाम 5:30 बजे पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
- 8 मार्च को राजगीर से शाम 6 बजे दानापुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
- ट्रेन नंबर 63220 रघुनाथपुर पटना पैसेंजर 8 मार्च को रघुनाथपुर से शाम 6:15 के बजाय शाम 5 बजे खुलेगी
- ट्रेन नंबर 52311 पटना सासाराम पैसेंजर 8 मार्च को पटना से 3 बजे के बजाय 4:45 में खुलेगी
सोनपुर मंडल में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची:-
- 7 मार्च को गाड़ी संख्या 63266 पाटलिपुत्र रामदयालु नगर पैसेंजर को मुजफ्फरपुर तक चलाया जाएगा
- 7 मार्च को गाड़ी संख्या 75216 पाटलिपुत्र- सुगौली पैसेंजर और गाड़ी संख्या 15550 पटना- जयनगर इंटरसिटी का हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है
- 8 मार्च को समस्तीपुर से दिन के 12 बजे सोनपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है
- 8 मार्च को सोनपुर से शाम 4 बजे समस्तीपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है
- 8 मार्च को समस्तीपुर से रात 9 बजे सोनपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के अभ्यर्थियों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची:-
- 8 मार्च को सासाराम से दिन के 1 बजे गया के लिए एक स्पेशल ट्रेन
- 8 मार्च को सासाराम से शाम 5:15 में गया के लिए स्पेशल ट्रेन
- 8 मार्च को सासाराम से रात 8 बजे गया के लिए एक स्पेशल ट्रेन
- 8 मार्च को सासाराम से शाम 5:30 बजे आरा के लिए स्पेशल ट्रेन
- 8 मार्च को अनुग्रह नारायण रोड से दिन के 1:30 बजे सासाराम के लिए स्पेशल ट्रेन
- 8 मार्च को अनुग्रह नारायण रोड से शाम 5:30 बजे सासाराम के लिए स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही 8 मार्च को गाड़ी संख्या 54274 सासाराम आरा पैसेंजर सासाराम से 1 बजे आरा के लिए खुलेगी तथा गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड पटना इंटरसिटी भभुआ रोड से दिन के 10:50 के बजाय दिन के 12:50 में खुलेगी.