पटना: स्वतंत्रता दिवस पर (INDEPENDENCE DAY) भारत सरकार ने बिहार के 23 पुलिस अधिकारियों (Bihar Police Officers) को सम्मानित किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार पुलिस (Bihar Police) के पदाधिकारियों को उनके विशिष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक (President And Meritorious MEDAL) प्रदान किया है. बिहार पुलिस के अधिकारी विपिन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई पटना और रामकुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस कार्यालय पटना जिला बल को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर सेना के छह शौर्य चक्र सहित अन्य पदकों से सम्मानित होंगे जवान
वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से बिहार पुलिस के 21 पदाधिकारी सम्मानित किये गये हैं. सुबोध कुमार पुलिस उप अधीक्षक मद्य निषेध इकाई पटना, आनंद कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस कार्यालय सहरसा जिला बल, राज नारायण यादव पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस मुख्यालय पटना, सुधाकर सिंह पुलिस अवर निरीक्षक मद्य निषेध कार्यालय पूर्णिया, अर्जुन बेसरा पुलिस अवर निरीक्षक रक्षित कार्यालय रेल कटिहार, शत्रुघ्न पटेल आशु अवर निरीक्षक कैमूर जिला बल को सम्मानित किया गया है.
इनके साथ-साथ अरुण कुमार झा अवर निरीक्षक दरभंगा, कुमार अजीत सिंह सहायक अवर निरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना, संजय कुमार यादव सहायक अवर निरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, उमेश पासवान सहायक अवर निरीक्षक अपर पुलिस महानिदेशक अभियान कार्यालय, अजय कुमार द्विवेदी सहायक अवर निरीक्षक पुलिस मुख्यालय पटना, अमरेंद्र कुमार गुप्ता सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध इकाई पटना, अनिल कुमार सिंह हवलदार आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना को सम्मान मिला है.
इसे भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम के साथ CISF जवान कर रहे जांच
सम्मानित किये जाने वालों में अरुण कुमार सिंह चालक हवलदार आतंक निरोधक दस्ता पटना, रिजवान अहमद हवलदार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, विनय कुमार सिंह हवलदार सिवान जिला बल, लालबाबू सिंह हवलदार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बलराम सिंह चालक सिपाही, हरिंदर कुमार चौधरी सिपाही नालंदा जिला, बलराम कुमार शर्मा सिपाही अपराध अनुसंधान विभाग पटना और संजय कुमार सिपाही रक्षित कार्यालय गोपालगंज जिला बल को सम्मानित किया गया है. वहीं पुलिस पदक से सम्मानित सभी पुलिस कर्मियों को बिहार डीजीपी (Bihar DGP) ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.