पटनाः बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के 9 ठिकानों पर छापामारी के दौरान आर्थिक अपराध इकाई(economic offenses unit) को कई महत्वपूर्ण कामयाबी हाथ लगी है. नरेंद्र कुमार धीरज द्वारा अपने सेवा काल में करीब 9 करोड़ 47 लाख 66 हजार 745 रुपये की परिसंपत्ति (asset) अर्जित किए जाने का साक्ष्य अब तक मिला चुका है. जो उनके वास्तविक आय से लगभग 544% अधिक है.
ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के 9 ठिकानों पर EOU का छापा
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार द्वारा अन्य कई परिसंपत्ति और वाहनों का क्रय किए जाने के संबंध में सूचना मिली है. जिसका आगे सत्यापन किया जा रहा है. तलाशी के क्रम में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जमीन का निबंधन दस्तावेज, जीवन बीमा पॉलिसी, बैंक खातों और वाहनों की खरीददारी संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस संबंध में आगे जांच की जाएगी.
धीरज कुमार द्वारा अवैध तरीके से अर्जित किए हुए परिसंपत्तियों के मूल्य में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है. नरेंद्र कुमार धीरज के साथ-साथ उनके भाई और भतीजे के आवास और उनकी दुकानों पर भी छापेमारी की गई है. छापेमारी की कार्रवाई पटना, आरा और अरवल जिले में चली. अरवल के अरोमा होटल के समीप स्थित नरेंद्र सिंह के भाई अशोक कुमार के घर पर भी छापेमारी चली.
दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों की परिसंपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज कर उनके और उनके भाई के विरुद्ध एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंः अलर्ट के बाद बदल गए स्टेशन के नजारे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, डॉग स्कॉयड से भी जांच
नरेंद्र कुमार धीरज सिपाही के पद पर 13 मई 1988 को नालंदा जिला बल में नियुक्त हुए थे. इनकी सेवा अवधि करीब 33 वर्ष 2 माह हुई है और उनका पैतृक आवास भोजपुर जिले में है. सामान्य रूप से यह किसान परिवार से हैं. शुरुआत में अपने भाइयों को भरण पोषण वो खुद करते थे.
नोट- किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- VIGILANCE- 1800110180, POLICE : 100, 18603456999