पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कुल 16 पुलिस निरीक्षक का ट्रांसफर (16 Transfer of Police Inspector) कार्य हित एवं अस्तांतरण अनुरोध के आधार पर और प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है. जारी निर्देश के अनुसार मिथिलेश कुमार झा पुलिस निरीक्षक जोकि मुजफ्फरपुर से गया ट्रांसफर किया गया है. वहीं शिवहर पुलिस निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद को गया ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 6 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर: पुलिस मुख्यालय के अनुसार अरुण कुमार पुलिस निरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग को मुजफ्फरपुर ट्रांसफर किया गया है. जवाहर प्रसाद यादव पुलिस निरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग को भागलपुर ट्रांसफर किया गया है. मनोज कुमार पुलिस निरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग को रोहतास ट्रांसफर किया गया है. अभय कुमार पुलिस निरीक्षक विशेष शाखा को शिवहर ट्रांसफर किया गया है. प्रियरंजन कुमार पुलिस निरीक्षक को भागलपुर ट्रांसफर किया गया है. मोहम्मद शहजाद हुसैन को भागलपुर से विशेष शाखा पटना में ट्रांसफर किया गया है.
16 पदाधिकारियों का हुआ ट्रांसफर: भागलपुर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग ट्रांसफर किया गया है. गया के पुलिस निरीक्षक रमेन्द्र कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग ट्रांसफर किया गया है. नैयर एजाज अहमद पुलिस निरीक्षक गया को विशेष शाखा में ट्रांसफर किया गया है. कामाख्या नारायण सिंह को रोहतास से अपराध अनुसंधान विभाग ट्रांसफर किया गया है. सुनील कुमार झा को भागलपुर से विशेष शाखा में ट्रांसफर किया गया है. रितेश उपाध्याय पुलिस अवर निरीक्षक बांका से औरंगाबाद ट्रांसफर किया गया है. वहीं, धनजी सिंह को खगड़िया से बांका ट्रांसफर किया गया है और नारायण कुमार सिंह सिपाही को पटना से जमुई ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में तबादलों पर सियासत, विपक्ष ने लगाया आरोप- 'राज्य में चल रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग'