ETV Bharat / state

350 करोड़ की लागत से बने पुलिस मुख्यालय का खस्ताहाल, गिरी फॉल्स सीलिंग, टला बड़ा हादसा - पुलिस मुख्यालय की सीलिंग टूटी

बिहार पुलिस के नए मुख्यालय सरदार पटेल भवन की हालत अभी से जर्जर होने लगी है. हाईटेक होने के दावों की पोल खुल रही है. पहले यहां छत से पानी टपक रहा था. अब फाल्स सीविंग टूटकर गिर गई है.

bihar police headquarters
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:33 PM IST

पटना: करोड़ों रुपए की लागत से बना बिहार पुलिस मुख्यालय उद्घाटन के चंद महीनों बाद ही खस्ताहाल होने लगा है. मंगलवार को सरदार पटेल भवन में फोटो लैब की फाल्स सीलिंग अचानक भरभराकर ढह गई. ये लैब ब्लॉक-ई में है. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. लेकिन, जिस तरह से सीलिंग गिरी ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

हाईटेक पुलिस मुख्यालय की गिरी फाल्स सीलिंग

पुलिस के सारे आलाधिकारी यहीं बैठते हैं. इसे कई तकनीकी खूबियों से लैस बताया गया था. लेकिन, उद्घाटन के बाद से ही कई खामियां सामने आने लगी हैं. इस घटना से पहले भी कांफ्रेंस रूप से पानी टपकने लगा था.

गुणवत्ता पर सवाल
मरम्मत के बाद टपकती हुई छत से अधिकारियों को राहत मिली ही थी कि ये दूसरी घटना सामने आ गई. फाल्स सीलिंग गिरने से बिल्डिंग की बनावट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यहां लगातार कोई न कोई घटना हो रही है.

bihar police headquarters
टूटकर लटकती फोटो लैब की फाल्स सीलिंग

स्टेट ऑफ आर्ट पुरस्कार से हुआ था सम्मानित
बता दें कि राजधानी पटना के बेली रोड में पुलिस मुख्यालय का निर्माण 350 करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च से हुआ है. 53504 स्क्वायर मीटर में बना 7 मंजिला भवन पूरी तरह से हाईटेक है. भवन10 दिनों के पावर बैक-अप से लैस है. सरदार पटेल भवन 9 रिक्टर स्केल तक के भूकंप के झटकों को सह सकता है. इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से इस भवन को 'स्टेट ऑफ आर्ट' का पुरस्कार दिया गया था.

पटना: करोड़ों रुपए की लागत से बना बिहार पुलिस मुख्यालय उद्घाटन के चंद महीनों बाद ही खस्ताहाल होने लगा है. मंगलवार को सरदार पटेल भवन में फोटो लैब की फाल्स सीलिंग अचानक भरभराकर ढह गई. ये लैब ब्लॉक-ई में है. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. लेकिन, जिस तरह से सीलिंग गिरी ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

हाईटेक पुलिस मुख्यालय की गिरी फाल्स सीलिंग

पुलिस के सारे आलाधिकारी यहीं बैठते हैं. इसे कई तकनीकी खूबियों से लैस बताया गया था. लेकिन, उद्घाटन के बाद से ही कई खामियां सामने आने लगी हैं. इस घटना से पहले भी कांफ्रेंस रूप से पानी टपकने लगा था.

गुणवत्ता पर सवाल
मरम्मत के बाद टपकती हुई छत से अधिकारियों को राहत मिली ही थी कि ये दूसरी घटना सामने आ गई. फाल्स सीलिंग गिरने से बिल्डिंग की बनावट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यहां लगातार कोई न कोई घटना हो रही है.

bihar police headquarters
टूटकर लटकती फोटो लैब की फाल्स सीलिंग

स्टेट ऑफ आर्ट पुरस्कार से हुआ था सम्मानित
बता दें कि राजधानी पटना के बेली रोड में पुलिस मुख्यालय का निर्माण 350 करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च से हुआ है. 53504 स्क्वायर मीटर में बना 7 मंजिला भवन पूरी तरह से हाईटेक है. भवन10 दिनों के पावर बैक-अप से लैस है. सरदार पटेल भवन 9 रिक्टर स्केल तक के भूकंप के झटकों को सह सकता है. इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से इस भवन को 'स्टेट ऑफ आर्ट' का पुरस्कार दिया गया था.

Intro: एंकर बिहार पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में फ़ोटो लैब का फाल्स सीलिंग अचानक गिर गया ये लैब ब्लॉक ई में अबस्थित है वैसे इसके टूटने से किसी को हताहत होने की सूचना नही है लेकिन जिस तरह अचानक सब हुआ काम कर रहे कर्मियों की जान भी जा सकती थी तीसरे तल्ले पर फ़ोटो लैब है जहाँ अनुसंधान इकाई कार्य करती है


Body:राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय का निर्माण बेली रोड में 350 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च कर कराया गया है जहां मुख्यालय है और पुलिस के सारे आलाअधिकारी यही बैठते है यह बिडिंग में तकनीकी खामी है लगातार कुछ ना कुछ घटना होती रहती है इससे पहले कांफ्रेंस हाल का छत से पाने रिसना शुरू हो गया था तत्काल मरम्मत करवाई गई आज फिर से फाल्स सीलिंग गिरा है निश्चित तौर पर बिल्डिंग के बनाबट को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है


Conclusion:पुलिस मुख्यालय में ऐसी घटना कई सवाल खड़ा करते नजर आ रही है अब दरख़्त है कि पुलिस के आलाधिकारी ऐसे घटना को रोकने में कितना सख्त कदम उठाते है पी टी सी कुन्दन कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.